Mallikarjun Kharge: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने दावा किया कि संसद परिसर में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का देकर गिरा दिया, जिससे उनके घुटने में चोट लग गई. खरगे ने इसे न केवल उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमला बताया, बल्कि इसे राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी हमला करार दिया.
घटना के बाद खरगे ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की. इस घटना को लेकर दोनों दलों के बीच तनातनी और बढ़ गई है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने पत्र में लिखा कि डॉ. अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर आयोजित विरोध प्रदर्शन के दौरान जब वह मकर द्वार पहुंचे, तो भाजपा सांसदों ने उन्हें धक्का दिया. उन्होंने कहा, "मैंने संतुलन खो दिया और जमीन पर बैठने के लिए मजबूर हो गया. इससे मेरे घुटनों में चोट लग गई, जिनका पहले ही ऑपरेशन हो चुका है." खरगे ने बताया कि कांग्रेस सांसदों ने उन्हें कुर्सी पर बिठाया और बड़ी मुश्किल से उन्होंने सहयोगियों की मदद से सुबह 11 बजे सदन में प्रवेश किया.
खरगे ने अपने पत्र में जोर देकर कहा कि यह सिर्फ उनके ऊपर हमला नहीं है, बल्कि यह राज्यसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष के पद पर भी हमला है. उन्होंने स्पीकर से इस घटना की तत्काल जांच कराने का अनुरोध किया.
विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी को चोटें आईं. भाजपा ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी ने एक अन्य सांसद को धक्का दिया, जिससे यह घटना हुई. हालांकि, राहुल गांधी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को धक्का दिया और संसद के गेट पर उनका रास्ता रोकने की कोशिश की.
संसद परिसर में गुरुवार को भाजपा और कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान दोनों दलों के सांसद आमने-सामने आ गए. खरगे ने भाजपा सांसदों पर मोटी छड़ियों पर तख्तियां लटकाकर विरोध को हिंसक बनाने का आरोप लगाया. खरगे ने ट्वीट कर लिखा, "भाजपा सांसद तख्तियों और मोटे डंडों से लैस थे और इंडिया अलायंस के सांसदों के शांतिपूर्ण विरोध को रोकने के लिए धक्का-मुक्की की." First Updated : Thursday, 19 December 2024