Arvind Kejriwal: AAP के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले एक बड़ा ऐलान किया. उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ गलत हुआ है, जिसके कारण लाखों रुपये के पानी के बिल भेजे जा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि जिन लोगों को पानी के बिल गलत लगे हैं, वे भुगतान करने से मना कर सकते हैं.
केजरीवाल ने कहा, "हमारी दिल्ली सरकार ने पिछले 10 सालों से लोगों को मुफ्त पानी मुहैया कराया है. 12 लाख से ज्यादा परिवारों को जीरो पानी बिल मिलते हैं, लेकिन जब मैं जेल में था, तब कुछ ऐसा हुआ कि लोगों को हजारों और लाखों रुपये के पानी के बिल आने लगे." उन्होंने आगे कहा, "मैं सार्वजनिक रूप से यह घोषणा करता हूं कि जो लोग अपने बिल को गलत मानते हैं, वे बिल का भुगतान ना करें. वे इंतजार करें, AAP चुनाव जीतने के बाद हम उनके बिल माफ कर देंगे. यह मेरा वादा है दिल्ली के सभी निवासियों से."
दिल्ली सरकार हर घर को हर महीने 20,000 लीटर पानी मुफ्त देती है. बीजेपी भी इस योजना को अपने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की योजना बना रही है. पहले भी केजरीवाल ने इस तरह की घोषणाएं की थी और अक्टूबर में यह माना था कि अधिकारियों ने मुफ्त पानी योजना में गड़बड़ी की थी और लोगों को अधिक बिल भेजे थे. उन्होंने वादा किया था कि AAP फिर से सत्ता में आई तो ये बढ़े हुए बिल माफ कर दिए जाएंगे. First Updated : Saturday, 04 January 2025