MEA on Adani: भारत सरकार को अडानी ग्रुप और अमेरिकी न्याय विभाग (US Department of Justice) से जुड़े किसी भी कानूनी मामले को लेकर कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी.
MEA के प्रवक्ता रंधीर जैसवाल ने कहा कि यह एक कानूनी मामला है, जिसमें निजी कंपनियां और व्यक्ति शामिल हैं. अमेरिका में ऐसे मामलों के लिए स्थापित प्रक्रियाएं और कानूनी प्रावधान हैं, जिनका पालन किया जाएगा. भारत सरकार को इस मामले की कोई अग्रिम सूचना नहीं दी गई थी.
अमेरिकी न्याय विभाग और यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) ने न्यूयॉर्क की ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में एक अभियोग और एक सिविल शिकायत दर्ज की है.
विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट किया कि इस मामले में स्थापित कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा और भारत सरकार इस पर निगरानी रखेगी.
अडानी ग्रुप ने सफाई देते हुए बयान जारी किया कि कंपनी के चेयरमैन गौतम अडानी, उनके बेटे सागर अडानी और सीईओ विनीत जैन पर अमेरिकी विदेश भ्रष्टाचार कानून के तहत रिश्वतखोरी का कोई आरोप नहीं लगाया गया है. इसके साथ आगे ये भी कहा कि अमेरिकी जांच एजेंसियों से अभी तक किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की गई और वे पूरी तरह से अंतरराष्ट्रीय नियमों और कानूनी प्रावधानों का पालन करते हैं.
First Updated : Friday, 29 November 2024