'सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा...', जब स्पीकर ओम बिरला ने कराया चुप तो भड़क उठे राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने स्पीकर ओम बिरला पर आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है और सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है. राहुल गांधी ने स्पीकर की टिप्पणी का विरोध करते हुए कहा कि वो शांति से बैठने के बावजूद बोलने का अवसर नहीं पा रहे हैं.

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने सदन की कार्यवाही को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा और सदन को अलोकतांत्रिक तरीके से चलाया जा रहा है. उनका ये आरोप उस वक्त सामने आया जब लोकसभा अध्यक्ष ने उन पर टिप्पणी की थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि सदन के सदस्य का व्यवहार सदन की गरिमा के अनुरूप होना चाहिए. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि उनके साथ अन्याय हो रहा है और वो अपनी बात रखने का हक रखते हैं.

स्पीकर की टिप्पणी पर राहुल गांधी का विरोध

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को एक बयान में कहा था कि सदन में किसी सदस्य का व्यवहार सदन की गरिमा के अनुसार होना चाहिए. इसके साथ ही ये भी कहा था कि सदन में पिता-बेटी, मां-बेटी, पति-पत्नी सभी बैठते हैं, इसलिए नेता प्रतिपक्ष को अपेक्षित है कि वो सदन के नियमों के अनुसार आचरण करें. इसके बाद, राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है और उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि सदन की कार्यवाही का संचालन अलोकतांत्रिक तरीके से किया जा रहा है.

सदन में बोलने का मौका नहीं मिल रहा- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने ये भी कहा कि जब भी मैं सदन में बोलने के लिए खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता, जबकि ये परंपरा रही है कि नेता प्रतिपक्ष को बोलने का मौका दिया जाता है. आगे कहा कि पता नहीं ये किस प्रकार से सदन चल रहा है, लेकिन लोकतंत्र में सरकार और विपक्ष दोनों की जगह होती है, लेकिन यहां लोकतंत्र की जगह नहीं है. उनका कहना था कि मैं शांति से बैठा था, पिछले 7-8 दिन में मैंने कुछ नहीं बोला, फिर भी मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जा रहा है.

कांग्रेस सांसदों का बिरला से मुलाकात कर विरोध

सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद, कांग्रेस के सांसदों ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मुलाकात की और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को बोलने का मौका ना दिए जाने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया. कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया और आरोप लगाया कि जब भी बीजेपी के सांसद या मंत्री खड़े होते हैं, उन्हें बोलने की पूरी स्वतंत्रता मिल जाती है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष को बोलने का अवसर नहीं दिया जा रहा. गौरव गोगोई ने कहा कि जब सुषमा स्वराज जी नेता प्रतिपक्ष थी, तब उन्हें क्या सम्मान मिलता था, ये हम सभी ने देखा है.

calender
26 March 2025, 04:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो