score Card

'अब मैं भारत की बहू हूं', केंद्र सरकार के एक आदेश से कैसे घबराई सीमा हैदर? सरकार से लगाई गुहार

एडवोकेट एपी सिंह ने गुरुवार को बताया कि सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं है. उसने ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीना से विवाह किया और हाल ही में उनकी बेटी भारती मीना को जन्म दिया. अब उसकी नागरिकता उसके भारतीय पति सचिन मीणा से जुड़ी हुई है और इसलिए केंद्र का निर्देश उस पर लागू नहीं होना चाहिए. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब मैं भारत की बहू हूं, सीमा हैदर कहती हैं कि उन्हें डर है कि कहीं उन्हें वापस न भेज दिया जाए, क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरकार ने जवाबी कार्रवाई के तौर पर पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाएं निलंबित कर दी हैं. सीमा हैदर ने 2023 में तब सुर्खियां बटोरीं जब उसने पाकिस्तान छोड़ कर अपने भारतीय प्रेमी सचिन मीना से शादी कर ली. वह पहले से ही शादीशुदा थी, लेकिन अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत में आई थी.

मुझे भारत में रहने दिया जाए

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे एक वीडियो में सीमा कहती हैं, "मैं पाकिस्तान नहीं जाना चाहती. मैं पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से अपील करती हूं कि मुझे भारत में रहने दिया जाए." सीमा हैदर का दावा है कि उसने मीना से शादी करने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया. देश में हो रहे विरोध के बावजूद सीमा हैदर के वकील को उम्मीद है कि उन्हें भारत में रहने की अनुमति दी जाएगी, क्योंकि उन्होंने दावा किया कि वह अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं हैं.

एडवोकेट एपी सिंह ने गुरुवार को बताया कि सीमा अब पाकिस्तानी नागरिक नहीं है. उसने ग्रेटर नोएडा निवासी सचिन मीना से विवाह किया और हाल ही में उनकी बेटी भारती मीना को जन्म दिया. अब उसकी नागरिकता उसके भारतीय पति सचिन मीणा से जुड़ी हुई है और इसलिए केंद्र का निर्देश उस पर लागू नहीं होना चाहिए. 

पाकिस्तान पर भारत का बड़ा एक्शन

बता दें कि पहलगाम आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में पाकिस्तानी नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित करने समेत कई बड़े कदम उठाए हैं.

विदेश मंत्रालय ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द कर दिए जाएंगे. मेडिकल वीज़ा केवल 29 अप्रैल तक वैध रहेंगे. भारत में वर्तमान में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने वीज़ा की अवधि समाप्त होने से पहले देश छोड़ दें.

आपको बता दें कि सीमा हैदर मई 2023 में कराची में अपना घर छोड़कर भारत आ गई थी. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा इलाके में अवैध रूप से मीना के साथ रहते हुए पकड़ा. दोनों 2019 में ऑनलाइन गेम खेलते के दौरान संपर्क में आए थे. फिलहाल यह दम्पति उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहता है.

calender
26 April 2025, 04:20 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag