'एक और राउंड...', नशे में धुत कार चालक ने महिला को कुचला, कई घायल

गुजरात के वडोदरा के करेलीबाग इलाके में नशे में धुत कार चालक ने तेज रफ्तार कार से कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी चालक का अजीबोगरीब व्यवहार सीसीटीवी में कैद हुआ, जिसमें वो एक और राउंड! और ॐ नमः शिवाय! चिल्लाता नजर आया, जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया.

गुजरात के वडोदरा के करेलीबाग इलाके में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. जिसमें एक महिला की मौत और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा उस समय हुआ, जब नशे में धुत एक कार चालक ने तेज रफ्तार में कई वाहनों को टक्कर मार दी. पूरी घटना के बाद ड्राइवर का अजीबोगरीब बर्ताव सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसके वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में इसे लेकर गुस्सा हैं. 

ये हादसा करेलीबाग के अमरपाली चार रास्ता के पास घटी, जो वडोदरा शहर का एक व्यस्त चौराहा है. प्रत्यक्षदर्शियों और सीसीटीवी फुटेज की मानें तो, एक तेज रफ्तार काली कार अनियंत्रित होकर पहले एक दोपहिया वाहन से टकराई और फिर खड़े लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में 45 साल के हेमालीबेन पटेल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

तेज रफ्तार गाड़ी का कहर

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा तेज थी कि चालक ने वाहन से पूरी तरह नियंत्रण खो दिया और पहले दोपहिया वाहन को टक्कर मारी, फिर आसपास खड़े कई लोगों को रौंद दिया. इस हादसे में 12 साल के जैनी, 35 साल के निशाबेन, एक 10 साल की बच्ची और एक 40 साल के अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, उनका इलाज जारी है.

CCTV में कैद हुई कार चालक की हरकतें

जब स्थानीय लोग और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि चालक नशे में धुत था और लड़खड़ा रहा था. वायरल हुए वीडियो में वो अजीबोगरीब हरकतें करता दिख रहा है. चश्मदीदों के अनुसार, वो जोर-जोर से चिल्लाते हुए कह रहा था – एक और राउंड, एक और राउंड! और ॐ नमः शिवाय!. उसकी इस हरकत से लोगों में काफी आक्रोश हैं.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वडोदरा की संयुक्त पुलिस आयुक्त लीना पाटिल ने बताया कि एक चार पहिया वाहन ने दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की मौत हो गई. आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. ये मामला पूरी तरह से नशे में गाड़ी चलाने का है और पुलिस आगे की जांच कर रही है.

calender
14 March 2025, 01:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो