उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी ने कहा कि संभल के लोग बाबर का काम दोहरा रहे हैं. 500 साल पहले बाबर ने यही किया था. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश और संभल में हिंसा करने वालों का DNA एक है. योगी आदित्यनाथ अयोध्या में एक कार्यक्रम में बोल रहे थे.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, याद कीजिए 500 साल पहले बाबर के आदमी ने अयोध्या कुंभ में क्या किया था. संभल में भी वही हुआ और बांग्लादेश में भी वही हो रहा है. तीनों का स्वभाव और डीएनए एक ही है. अगर कोई मानता है कि बांग्लादेश में ऐसा हो रहा है, तो वही तत्व यहां भी तैयार बैठे हैं.
सीएम योगी ने और क्या कहा?
योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, 500 साल बाद प्रभु राम मंदिर में विराजमान हैं. आयोजन अयोध्या में था लेकिन उत्सव पूरे विश्व में. दुनिया की हर समस्या का समाधान अयोध्या है. ये राग, द्वेष से मुक्त है. जब तक आस्था है तब तक भारत का बाल बाका नहीं होगा. उन्होंने कहा कि आस्था रहेगी तो भारत बना रहेगा. जो राम का नहीं वो हमारे किसी काम का नहीं है. आज समाजवादी परिवारवादी हो गए हैं.
हिंसा में शामिल एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए
इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा बुधवार को अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में निर्देश दिया कि अराजकता फैलाने वाले किसी भी बदमाश को छोड़ा ना जाए. जिन लोगों ने सार्वजनिक संपत्ति को क्षतिग्रस्त किया है, उसे वापस ठीक कराने का खर्च उन्हीं उपद्रवियों से वसूला जाए. गौतमबुद्ध नगर हो, अलीगढ़ हो या संभल अथवा कोई अन्य जिला, अराजकता फैलाने की छूट किसी को नहीं दी जा सकती. अराजकता फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके पोस्टर लगाए जाएं और एक भी उपद्रवी बचना नहीं चाहिए.
आपको बता दें कि 24 नवंबर को संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद मस्जिद में कराए जा रहे सर्वे के दौरान हिंसा भड़की थी. पुलिस का कहना है कि इस दौरान मस्जिद के पास अराजक तत्वों ने सर्वे टीम पर पथराव कर दिया। देखते ही देखते माहौल बिगड़ता चला गया. पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और अराजक तत्वों को चेतावनी भी दी. हिंसा के दौरान 4 लोगों की मौत हो गई. First Updated : Thursday, 05 December 2024