'PM मोदी ने दिल्लीवालों को रोज़ दी गालियां, केजरीवाल बोले-BJP को जनता की चिंता नहीं!'

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके 'दिल्ली 'आप-दा' को बर्दाश्त नहीं करेगी' वाले बयान को लेकर पलटवार किया. रोहिणी इलाके में पीएम मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने आप सरकार को दिल्ली में आई "आपदा" (आप-दा) करार दिया और कहा कि बीजेपी बदलाव लाएगी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Arvind Kejriwal: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री दिल्ली के लोगों को गाली देकर चुनाव जीतना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली के कामों को कभी नहीं रोका है. हमने दिल्ली में विकास किया है. बता दें कि पीएम मोदी ने आज दिल्ली में नमो भारत ट्रेन और दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण समेत करीब 12200 करोड़ रुपये की सौगात दी है. 

आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उनके 'दिल्ली 'आप-दा' को बर्दाश्त नहीं करेगी' वाले बयान को लेकर पलटवार किया. रोहिणी इलाके में पीएम मोदी की रैली के कुछ घंटे बाद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने आप सरकार को दिल्ली में आई "आपदा" (आप-दा) करार दिया और कहा कि बीजेपी बदलाव लाएगी.

पीएम मोदी पर केजरीवाल का तीखा हमला

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "आज प्रधानमंत्री ने 30 मिनट तक बात की और वह दिल्ली के लोगों और दिल्ली की चुनी हुई सरकार को गाली देते रहे - मैं इसे सुन रहा था, यह बुरा लगा... 2020 में दिल्ली में पीएम ने जो वादा किया था - दिल्ली देहात के लोग अभी भी उसके पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं."

'आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे'- पीएम मोदी

रोहिणी के जापानी पार्क में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने  आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में जो राज्य सरकार देखी है वो किसी 'आपदा' से कम नहीं है. दिल्ली में एक ही आवाज गूंज रही है कि 'आप-दा नहीं सहेंगे, बदलकर रहेंगे'. लोकसभा चुनाव में दिल्ली की जनता से सभी सांसदों को आशीर्वाद दिया, मुझे विश्वास है कि विधानसभा चुनाव में भी आशीर्वाद मिलने वाला है. 

25 साल दिल्ली के लिए अहम

मोदी ने कहा कि कहा कि दिल्ली को आज करोड़ों की सौगात दी है. अगले 25 साल दिल्ली के लिए बेहद अहम हैं. उन्होंने कहा कि भारत जल्द विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा. 21वीं सदी के पड़ाव पर मैं दिल्ली के लोगों से एक खास आग्रह करने आया हूं, मैं दिल्ली के उज्ज्वल भविष्य और आपकी संतानों के उज्जवल भविष्य के लिए बीजेपी को अवसर देने का आग्रह करने आया हूं. बीजेपी ही दिल्ली का विकास कर सकती है. 

भाजपा ने अपने बेहतरीन उम्मीदवार उतारे

रैली में पीएम मोदी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा ने अपने बेहतरीन उम्मीदवार उतारे हैं. मैं सभी उम्मीदवारों से कहूंगा कि ये दिल्ली का दिल जीतने का सबसे स्वर्णिम समय है. जुट जाइये और दिल्ली को आपदा से मुक्ति दिलाइए. दिल्ली को दुनिया के बेस्ट शहरों में से एक बनाना हमारा संकल्प है. दिल्ली गरीब और मिडिल क्लास परिवारों के सपनों को पूरा करने वाला शहर बनेगा. दिल्ली नौजवानों के लिए नए भविष्य के निर्माण का शहर बनेगा. दिल्ली को ऐसे विकास की जरूरत है, जो दुनिया के लिए अर्बन डेवलपमेंट का मॉडल बनें. ये तभी हो सकता है जब केंद्र और राज्य दोनों जगहों पर भाजपा की सरकार काम करेगी. जिसे दिल्ली की परवाह न हो वो दिल्ली का विकास नहीं कर सकती. 

कोरोना काल में बन रहा था शीशमहल

मोदी ने कहा कि आपदा वाले केंद्र सरकार पर झूठे आरोप लगाते हैं कि केंद्र पैसा नहीं देती, लेकिन इनके झूठ का उदाहरण शीश महल है. आपको जानकर ये पीड़ा होगी, पूरे देश के लोग चौंक जाएंगे, जब दिल्ली के लोग कोरोना से जूझ रहे थे, जब लोग ऑक्सीजन और दवाओं के लिए भटक रहे थे, तो इनका पूरा फोकस अपना शीशमहल बनवाने पर था. इन्होंने शीशमहल का भारी भरकम बजट बनाया और आज एक अखबार ने खुलासा किया कि कैसे इस शीशमहल पर उस बजट से भी तीन गुना ज्यादा पैसे खर्च किए गए. यही इनकी सच्चाई है. इन्हें दिल्ली के विकास की चिंता नहीं है, इसलिए आज हर दिल्ली वाला कह रहा है- 'आपदा नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे'.

calender
05 January 2025, 04:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो