Rajiv Gandhi Birth Anniversary: देश भर में आज यानी रविवार, (20 अगस्त) को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती मनाई जा रही है. इस मौके पर देशभर में उन्हें याद किया जा रहा है. कांग्रेस इस दिन को सद्भावना दिवस के रूप में भी मनाती है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 79वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, ‘‘मैं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं.''
आपको बता दें कि राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे. उन्होंने 1984-89 तक देश के प्रधानमंत्री का पद संभाला. लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) के एक आत्मघाती हमलावर ने 1991 में एक चुनावी रैली में उनकी हत्या कर दी थी.
भावुक मन से प्रियंका ने दी पिता को श्रद्धांजली
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने पिता राजीव गांधी को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक एक भावुक पोस्ट किया है. उन्होंने एक गाने की लाइनें लिखते हुए कहा कि ये हमेशा मेरी आंखों में आंसू ले आती हैं.
इसे पहले उन्होंने अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और मां सोनिया गांधी के साथ वीरभूमि पर पिता को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे. First Updated : Sunday, 20 August 2023