score Card

'PUBG, 50,000 रुपये का लालच', कैसे चलता था ड्रग तस्करी का धंधा, पुलिस ने किया भंडाफोड़

फहीम से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने जंगपुरा एक्सटेंशन में शाजिया के घर पर छापेमारी की. हालांकि शुरुआत में वह फरार थी, लेकिन बाद में उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांचकर्ताओं ने उसके पास से एक छुपा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया जिसमें सीमा पार से ड्रग सप्लायरों के संपर्क थे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम को रविवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है. बॉर्डर पार से ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच के एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स  ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान, पंजाब, जम्मू और कश्मीर, मेवात और दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में संचालित एक बड़े ड्रग्स की  तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' नाम से चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक दस व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है.आरोपियों ने खुलासा करते हुए कहा कि वह अपने हेरोइन सप्लायर से संपर्क करने के लिए ऑनलाइन गेम PUBG गेम का उपयोग करता था.

पुलिस ने जाल बिछाकर की गिरफ्तारी

ऑपरेश क्लीन स्वीप के तहत 1667 ग्राम अफगानी हेरोइन और 130 ग्राम लिक्विट ड्रग्स जब्त किया गया, इसके साथ ही डिजिटल सबूत और अवैध नकदी भी जब्त की गई. अधिकारियों ने आगे की जांच के लिए 10 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की पांच संपत्तियों की भी पहचान की है. बता दें कि यह गिरोह तब पकड़ा गया जब जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर निवासी 37 वर्षीय फहीम फारूक को डीसीपी अपूर्व गुप्ता की निगरानी में एसीपी अनिल शर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने पकड़ा. विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाल बिछाया और दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से फहीम को गिरफ्तार कर लिया.

बिजनेस में घाटे के बाद ड्रग तस्करी की शुरू

फहीम के पास से 996 ग्राम हाई क्वालिटी की हेरोइन और 1,65,000 रुपये नकद बरामद किए गए. पुलिस ने आशंका जताई कि यह ड्रग की तस्करी से मिली हैं. फहीम ने पिता के आभूषण व्यवसाय में वित्तीय घाटा होने के बाद हेरोइन तस्करी में शामिल होने की बात कबूल की. ​​उसने खुलासा किया कि वह नेटवर्क में एक प्रमुख खिलाड़ी शाजिया पीर के अधीन काम करता था, जिसने उसे कॉन्टेक्ट किया और पंजाब स्थित हैरी नामक एक सप्लायर से ड्रग डिलीवरी का कॉर्डिनेशन किया.

फहीम से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने जंगपुरा एक्सटेंशन में शाजिया के घर पर छापेमारी की. हालांकि शुरुआत में वह फरार थी, लेकिन बाद में उसका पता लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. जांचकर्ताओं ने उसके पास से एक छुपा हुआ मोबाइल फोन बरामद किया जिसमें सीमा पार से ड्रग सप्लायरों के संपर्क थे.

हर डिलीवरी के लिए मिलते थे 50,000 रुपये

मूल रूप से श्रीनगर की रहने वाली शाजिया ने अफगानिस्तान, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स और पंजाब में रहने वाले सहयोगियों के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया, जिनमें सोहराब, हाफिज और हैरी जैसे व्यक्ति शामिल हैं. शाजिया ने स्वीकार किया कि वह पंजाब से माल इकट्ठा करने के लिए फहीम का इस्तेमाल करती थी और उसे हर डिलीवरी के लिए 50,000 रुपये देती थी. उन्होंने दावा किया कि यह प्रतिबंधित सामान अफगानिस्तान से पाकिस्तान और जम्मू-कश्मीर के रास्ते भारत में लाया गया और उनके सहयोगी जावेद के माध्यम से दिल्ली में वितरित किया गया, जिसे बाद में छापेमारी के दौरान गिरफ्तार भी किया गया.
 

calender
20 April 2025, 07:03 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag