'राहुल गांधी ने गुंडागर्दी की..', संसद में धक्कामुक्की पर शिवराज सिंह चौहान का जोरदार अटैक

Parliament Clash: संसद में आज माहौल तब बिगड़ गया जब गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर को "फैशन" बताने की टिप्पणी पर विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ. जिसके बाद यह विरोध प्रदर्शन हिंसा में बदल गया और सांसदों के बीच झड़प देखने को मिली. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के सांसदों ने एक-दूसरे पर बल प्रयोग का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Parliament Clash: गृह मंत्री अमित शाह द्वारा अंबेडकर को "फ़ैशन" कहने के बाद आज शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. इस दौरान  सांसदों ने सीढ़ियों पर एक-दूसरे से हाथापाई की और धक्का-मुक्की की. भाजपा और कांग्रेस दोनों ने एक-दूसरे पर अपने प्रतिद्वंद्वियों को संसद में प्रवेश करने से रोकने और परेशान करने के लिए बल प्रयोग करने का आरोप लगाया.

घटना के बाद संसद परिसर में तनाव और बढ़ गया. भाजपा ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाए, जबकि कांग्रेस ने भाजपा पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बाधित करने का आरोप लगाया. इस घटनाक्रम के चलते संसद में कार्यवाही ठप हो गई और दोनों दलों के बीच वाक्-युद्ध शुरू हो गया.

शिवराज सिंह चौहान का तीखा बयान

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "राहुल गांधी ने गुंडों की तरह व्यवहार किया. उन्होंने वहां धक्का-मुक्की शुरू की. हमारे बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और गंभीर चोट आई. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है. क्या संसद में तर्क की जगह बाहुबल का इस्तेमाल होगा?" शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा, "हमारी आदिवासी सांसद फांगनोन कोन्याक के साथ भी अनुचित व्यवहार किया गया. उन्होंने राज्यसभा के अध्यक्ष से शिकायत की है और बताया कि वे इस घटना से बहुत आहत हुई हैं."

मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, "भाजपा सांसदों ने हमें दरवाजे पर रोका और बलपूर्वक हमला किया. उन्होंने जानबूझकर हमें उकसाने की कोशिश की. मैं किसी को धक्का देने की स्थिति में नहीं हूं, फिर भी उन्होंने मुझे धक्का दिया. अब वे हम पर झूठे आरोप लगा रहे हैं." उन्होंने कहा, "भाजपा सरकार ने शांति भंग कर संसद में अराजकता फैलाई है. हम इस व्यवहार के खिलाफ देशव्यापी विरोध करेंगे."

राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग

संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, "राहुल गांधी ने संसद में बल का प्रयोग किया और हमारे दो सांसदों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. किस कानून के तहत वह ऐसा कर सकते हैं?" रिजिजू ने ऐकिडो में राहुल गांधी की ब्लैक बेल्ट पर कटाक्ष करते हुए कहा, "क्या संसद कुश्ती का अखाड़ा है? क्या उन्होंने अन्य सांसदों से लड़ने के लिए कराटे या कुंग फू की ट्रेनिंग ली है?" उन्होंने राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग की और कानूनी कार्रवाई की संभावना जताई. साथ ही, रिजिजू ने घायल सांसदों से अस्पताल में मिलने की बात कही.

calender
19 December 2024, 06:44 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो