'देशद्रोही हैं राहुल गांधी', खतरनाक त्रिकोण का जिक्र करते हुए संबित पात्रा ने बोला तीखा हमला

BJP vs Rahul Gandhi: 

BJP vs Rahul Gandhi: बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है. उन्होंने एक खतरनाक त्रिकोण की बात करते हुए राहुल को देशद्रोही करार दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने भारत को अस्थिर करने वाली ताकतों के एक "खतरनाक त्रिकोण" की चर्चा की, जिसमें उन्होंने जॉर्ज सोरोस, OCCRP न्यूज पोर्टल, और राहुल गांधी को शामिल बताया.

"खतरनाक त्रिकोण का हिस्सा हैं राहुल गांधी" - संबित पात्रा

संबित पात्रा ने कहा कि हम एक ऐसे साजिश की बात कर रहे हैं, जो भारत को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है. इस त्रिकोण के पहले कोने में अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस और उनकी संस्थाएं हैं. दूसरे कोने में OCCRP (ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट) नामक एक न्यूज पोर्टल है. और तीसरे कोने में राहुल गांधी हैं. राहुल गांधी उच्च दर्जे के गद्दार हैं. मुझे यह कहने में कोई झिझक नहीं है. 

राहुल गांधी पर गंभीर आरोप

संबित पात्रा ने कहा कि फ्रांस के एक अखबार ने खुलासा किया है कि कुछ विदेशी ताकतें भारत को अस्थिर करने की साजिश रच रही हैं. उन्होंने कहा कि ओसीसीआरपी को जॉर्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी फाउंडेशन और अमेरिका की कई एजेंसियों से भारी फंडिंग मिलती है. यह फंडिंग भारत के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाने के लिए इस्तेमाल की जाती है.

"राहुल गांधी देश की संप्रभुता के साथ कर रहे खिलवाड़"

बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी, जो लोकसभा में विपक्ष के नेता हैं, अपने ही देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं. यह मुद्दा किसी पार्टी का नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता का है. जब देश का नेता ही अपनी जमीन के खिलाफ खड़ा हो जाए, तो यह बेहद गंभीर विषय बन जाता है. 

"ओसीसीआरपी तटस्थ नहीं हो सकता"

संबित पात्रा ने कहा कि जो संस्थान विदेशी फंडिंग पर चलता है, वह तटस्थ नहीं हो सकता. उन्होंने OCCRP पर जॉर्ज सोरोस के हित में काम करने का आरोप लगाया और कहा कि यह संगठन भारत के खिलाफ साजिश रच रहा है. उन्होंने राहुल गांधी को इन ताकतों का हिस्सा बताते हुए उन्हें देश के खिलाफ प्रोपगेंडा का हिस्सा करार दिया. 

"देश की एकता को कमजोर करने की साजिश"

बीजेपी नेता ने कहा कि यह मुद्दा बहुत गंभीर है. कुछ विदेशी ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं और हमारे देश की अखंडता पर चोट करना चाहती हैं. राहुल गांधी इन ताकतों का साथ देकर देश की एकता को कमजोर कर रहे हैं.
 

calender
05 December 2024, 03:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो