शांत रहो क्योंकि मैं वापस आऊंगा, जीत के बाद वायरल हो रहा उमर अब्दुल्ला का ये पोस्ट

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में बहुमत हासिल कर लिया है. इस बीच विधानसभा चुनाव मिली जीत के बाद उमर अब्दुल्ला का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहा है. यह पोस्ट 2014 में लिखा गया था, जब उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हार मिली थी.

calender

Jammu Kashmir Election Results 2024: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस  गठबंधन ने जम्मू-कश्मीर में बहुमत हासिल कर लिया है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, जेकेएनसी ने 42 सीटें हासिल की हैं, जबकि कांग्रेस ने 6 सीटें जीती हैं. वहीं भाजपा ने 29 सीटें जीती हैं. महबूबा मुफ्ती की जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (जेकेपीडीपी) ने 3 सीटें जीती हैं. इसके साथ ही स्वतंत्र- IND ने 7 और जम्मू कश्मीर पीपल कांफ्रेंस (जेपीसी ) ने 1 और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी)- सीपीआई (एम) 1 सीट जीती  है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  इस बीच विधानसभा चुनावों में अपनी पार्टी के शानदार प्रदर्शन के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री बनने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस की जीत के जश्न के बीच मंगलवार को उमर अब्दुल्ला का एक पुराना सोशल मीडिया पोस्ट वायरल  हो रहा है.  

'शांत रहो क्योंकि मैं वापस आऊंगा'

यह पोस्ट 2014 में लिखा गया था, जब उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा था. 24 दिसंबर 2014 को उमर अब्दुल्ला द्वारा एक्स पर शेयर की गई तस्वीर पर लिखा था, 'शांत रहो क्योंकि मैं वापस आऊंगा', जो उनकी पार्टी की सत्ता में वापसी का संकेत है. 

NC-कांग्रेस गठबंधन ने जीती 48 सीटें 

जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के पांच साल बाद इस साल केंद्र शासित प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी)-कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीटें जीतीं.  जिसमें  नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 51 सीटों पर चुनाव लड़कर 42 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी कांग्रेस ने 32 सीटों पर चुनाव लड़कर छह सीटें जीतीं.  वहीं उमर अब्दुल्ला ने दोनों निर्वाचन क्षेत्रों - बडगाम और गंदेरबल - में भी आरामदायक बहुमत से जीत हासिल की है. 

उमर अब्दुल्ला होंगे मुख्यमंत्री!

इस बीच नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला के अनुसार, नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन उमर अब्दुल्ला को मुख्यमंत्री बनाकर सरकार बनाने का दावा पेश करेगा.  फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन को मिले समर्थन ने साबित कर दिया है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाने के केंद्र सरकार के फैसले को खारिज कर दिया है.  

फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'लोगों ने अपना जनादेश दिया है.  उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त को लिए गए फैसले (अनुच्छेद 370 को हटाने) को स्वीकार नहीं करते हैं.  उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री होंगे.' First Updated : Tuesday, 08 October 2024