score Card

'शांति बहाल करना प्राथमिकता, लोग खुश नहीं...', दंगा प्रभावित मुर्शिदाबाद के दौरे के बाद बोले राज्यपाल बोस

राज्यपाल ने कहा कि वे सुरक्षा चाहते हैं और निश्चित रूप से कुछ अन्य मांगें या उनके द्वारा दिए गए सुझाव भी. इन सब पर विचार किया जाएगा. मैं उचित कार्रवाई के लिए इसे भारत सरकार और राज्य सरकार के सामने उठाऊंगा.उनसे  मैंने एक बार कहा था कि वे मुझसे सीधे बात कर सकते हैं. उन्हें फोन नंबर भी दिया है. मैं लगातार उनके संपर्क में रहूंगा.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने शनिवार को दंगा प्रभावित जिले मुर्शिदाबाद के दौरे के बाद वहां की जमीनी स्थिति को विचित्र और बर्बर बताया. राज्यपाल ने इस महीने की शुरुआत में वक्फ कानून को लेकर भड़की हिंसा के दौरान भीड़ द्वारा मारे गए पिता-युगल के परिवार के सदस्यों से मिलने के बाद बोस ने परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को केंद्र के सामने उठाएंगे. राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस ने कहा कि हिंसा प्रभावित सीमावर्ती जिले का उनका दौरा, जमीनी स्तर पर घटित घटनाओं के बारे में विरोधाभासी रिपोर्ट मिलने के बाद हुआ.

मुर्शिदाबाद के लोग 'राज्य सरकार' से खुश नहीं

राज्यपाल ने पिछले सप्ताह मुर्शिदाबाद के समसेरगंज इलाके में हुई हिंसा में मारे गए पिता-पुत्र स्वर्गीय हरगोबिंद दास और चंदन दास के परिवार के सदस्यों से बातचीत करने के बाद कहा, "मैंने यहां लोगों से बात की है और उन्हें राज्य सरकार के बारे में शिकायतें हैं. मैंने उन्हें एक नंबर दिया है ताकि वे सीधे मेरे कार्यालय से संपर्क कर सकें. इलाके में शांति बहाल करना मेरा एकमात्र लक्ष्य है. मैं राज्य सरकार से उचित कार्रवाई करने के लिए भी कहूंगा."

पीड़ितों को चाहिए सुरक्षा 

राज्यपाल ने कहा कि वे सुरक्षा चाहते हैं और निश्चित रूप से कुछ अन्य मांगें या उनके द्वारा दिए गए सुझाव भी. इन सब पर विचार किया जाएगा. मैं उचित कार्रवाई के लिए इसे भारत सरकार और राज्य सरकार के सामने उठाऊंगा.उनसे  मैंने एक बार कहा था कि वे मुझसे सीधे बात कर सकते हैं. उन्हें फोन नंबर भी दिया है. मैं लगातार उनके संपर्क में रहूंगा. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से बहुत प्रभावी सक्रिय कदम उठाए जाएंगे.". 

इससे पहले दिन में बोस ने कहा कि वह शनिवार को और स्थानों का दौरा करेंगे तथा मुर्शिदाबाद जिले में भड़की हिंसा से प्रभावित लोगों से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि यह कल की यात्रा का विस्तार है. मैं आज और स्थानों का दौरा करूंगा तथा प्रभावित लोगों से मिलूंगा." राज्यपाल ने शुक्रवार (18 अप्रैल) को राज्य के मालदा जिले में स्थित पार लालपुर में एक राहत शिविर का दौरा किया और सक्रिय कार्रवाई का आश्वासन दिया. बोस ने मीडिया से कहा, "मैंने इस शिविर में रह रहे परिवार के सदस्यों से मुलाकात की. मैंने उनसे विस्तृत चर्चा की. गवर्नर बोस ने कहा कि मैंने उनकी शिकायतें सुनीं और उनकी भावनाओं को समझा. उन्होंने मुझे अपनी मूलभूत जरूरतों के बारे में भी बताया."

राष्ट्रीय महिला आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने किया दौरा

इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया राहतकर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने आज हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद इलाके का दौरा किया और कहा कि वह केंद्र को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा. राहतकर ने कहा कि आयोग सरकार के समक्ष लोगों की मांगों को रखेगा. मीडिया से बात करते हुए राहतकर ने कहा, "ये लोग जिस पीड़ा से गुजर रहे हैं, वह अमानवीय है. हम उनकी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे..." जाफराबाद में हिंसक विरोध प्रदर्शन में कथित तौर पर मारे गए पिता और पुत्र के परिवार से अपनी मुलाकात पर राहतकर ने कहा कि उनके पास परिवार के दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं. एनसीडब्ल्यू की अध्यक्ष ने कहा, "ये लोग इतने दर्द में हैं कि मैं अभी बोल नहीं पा रही हूं.मेरे पास उनके दर्द को बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं."

calender
19 April 2025, 07:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag