'साड़ी वाली दीदी आई', कुणाल कामरा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर कसा तंज, Video
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक नया पैरोडी वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार पर तीखा कटाक्ष किया. इस वीडियो में कामरा ने महंगाई को बढ़ाने और मध्यम वर्ग की परेशानियों को और बढ़ाने का आरोप लगाया. इसके साथ ही, उन्होंने भाजपा की सरकार को 'तानाशाही' करार दिया, जिससे राजनीतिक हलचल मच गई.

Kunal Kamra new video : स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपना नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) की सरकार पर तीखा कटाक्ष किया. इस वीडियो में कामरा ने महंगाई बढ़ाने और मध्यम वर्ग की समस्याओं को और बढ़ाने का आरोप लगाया. उन्होंने भाजपा सरकार को 'तानाशाही' करार देते हुए इसके खिलाफ अपनी निराशा व्यक्त की. यह वीडियो उस समय जारी हुआ जब मुंबई पुलिस ने कामरा को पूछताछ के लिए फिर से समन जारी किया था. इससे पहले, कामरा ने एक सप्ताह का वक्त मांगा था, लेकिन पुलिस ने उन्हें समय नहीं दिया.
'हवा हवाई' पर बनाई पैरोडी, भाजपा को निशाना
कामरा ने अपनी पैरोडी वीडियो में बॉलीवुड फिल्म 'मिस्टर इंडिया' के गाने 'हवा हवाई' पर तंज किया. इस पैरोडी में उन्होंने भाजपा की नीतियों और सरकार की आलोचना की, जिसमें उन्होंने लिखा, "आपका टैक्स का पैसा हो रहा है हवा हवाई," और आगे कहा, "मिडिल क्लास दबाने ये है आई, पॉपकॉर्न खिलाने ये है आई, कहते है इसको निर्मला ताई." इस तरीके से कामरा ने वित्त मंत्री को निशाना बनाते हुए सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए.
🍿 🍿 🍿 pic.twitter.com/KiDBbvaxSL
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 26, 2025
एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष और राजनीतिक विवाद
कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर भी कटाक्ष किया था, जिसने महाराष्ट्र में राजनीतिक हलचल मचाई थी. कामरा ने अपने शो में शिंदे के राजनीतिक करियर को लेकर कटाक्ष किया था और उन्हें 'गद्दार' कहा था. इस पर शिंदे के समर्थक शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए और कामरा के शो के स्थल पर तोड़फोड़ कर दी.
शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ और पुलिस कार्रवाई
मुंबई के खार क्षेत्र स्थित 'हैबिटेट कॉमेडी क्लब' में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की, जहां कामरा का कार्यक्रम शूट किया जा रहा था. कार्यकर्ता शिंदे के खिलाफ कामरा की टिप्पणियों से नाराज थे. इस मामले में पुलिस ने शिवसेना के 40 कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की है, और कामरा के खिलाफ भी मानहानि की शिकायत दर्ज की है.