'लेडी किलर हैं सिंधिया', TMC के कल्याण बनर्जी के कमेंट पर बवाल, महिला सांसदों ने कर दी कार्रवाई की मांग

Kalyan Banerjee-Jyotiraditya Scindia: संसद के शीतकालीन सत्र में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को 'लेडी किलर' कहकर कटाक्ष किया, जिससे सदन में हंगामा हो गया. भाजपा महिला सांसदों ने इस टिप्पणी को महिला समाज का अपमान बताते हुए कार्रवाई की मांग की और बनर्जी को सत्र से निलंबित करने की बात कही.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kalyan Banerjee-Jyotiraditya Scindia: संसद के शीतकालीन सत्र में बुधवार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद कल्याण बनर्जी ने लोकसभा में भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ टिप्पणी की. बनर्जी ने सिंधिया को 'लेडी किलर' कहते हुए कटाक्ष किया, जिससे सदन में हंगामा शुरू हो गया. भाजपा की महिला सांसदों ने इस बयान को महिला समाज का अपमान बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की.

इस घटना के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है. भाजपा महिला सांसदों ने संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू से मुलाकात कर बनर्जी को मौजूदा सत्र से निलंबित करने की मांग की है. हालांकि, कल्याण बनर्जी ने माफी मांगी है, लेकिन सिंधिया ने इसे अस्वीकार कर दिया.

कल्याण बनर्जी का कमेंट

टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, "आप अच्छे दिखने वाले इंसान हैं लेकिन आप खलनायक भी हो सकते हैं. आप लेडी किलर हो." इस बयान के बाद दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई.

सिंधिया का जवाब

सिंधिया ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी और कहा, "अगर मेरे परिवार के बारे में गलत टिप्पणी की जाएगी, तो मैं इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा. हर व्यक्ति यहां अपनी स्वाभिमान के साथ आता है. व्यक्तिगत टिप्पणियां नहीं होनी चाहिए."

कल्याण बनर्जी ने मांगी माफी

बवाल बढ़ने पर कल्याण बनर्जी ने अपने बयान के लिए माफी मांगी. उन्होंने कहा, "मेरा इरादा किसी को हर्ट करने का नहीं था." लेकिन सिंधिया ने उनकी माफी को अस्वीकार करते हुए कहा, "इन्होंने न केवल मेरा बल्कि देश की महिलाओं का भी अपमान किया है. मैं इनकी माफी स्वीकार नहीं करूंगा."

महिला सांसदों की कार्रवाई की मांग

भाजपा महिला सांसदों ने कल्याण बनर्जी के बयान को महिला समाज के प्रति अपमानजनक बताते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. महिला सांसदों का कहना है कि बनर्जी को इस सत्र से निलंबित किया जाए और उनके बयान पर सदन में चर्चा हो.

calender
11 December 2024, 07:33 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो