'वो इसे कूड़े में फेंक देगी...', PM मोदी के सुनीता विलियम्स को लिखे लेटर को लेकर केरल कांग्रेस ने की विवादास्पद टिप्पणी

Sunita Williams News: कांग्रेस ने भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए पत्र पर विवाद खड़ा कर दिया है. पार्टी ने दावा किया कि विलियम्स इस पत्र को कूड़ेदान में डाल सकती हैं, जिससे राजनीतिक माहौल गरमा गया है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Sunita Williams News: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भेजे गए पत्र को लेकर कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. कांग्रेस ने दावा किया है कि विलियम्स इस पत्र को कूड़ेदान में डाल सकती हैं. केरल कांग्रेस ने इस विषय पर एक्स पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें सुनीता विलियम्स के पारिवारिक संबंधों का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा गया. पार्टी ने दावा किया कि मोदी ने 2007 में विलियम्स को नजरअंदाज किया था, लेकिन अब उनकी सराहना कर रहे हैं.

सुनीता विलियम्स के पिता दीपक पंड्या गुजरात के मेहसाणा जिले के झूलासन गांव से थे. वह गुजरात के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता हरेन पंड्या की चचेरी बहन भी हैं. हरेन पंड्या की 26 मार्च 2003 को एक मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. कांग्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा, "मोदी ने सुनीता विलियम्स को एक पत्र लिखा है और पूरी संभावना है कि वह इसे कूड़ेदान में डाल देंगी. क्यों?" पार्टी ने आगे कहा, "वह हरेन पंड्या की चचेरी बहन हैं. हरेन पंड्या गुजरात के गृह मंत्री थे, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को चुनौती दी थी. उन्होंने गुजरात दंगों में मोदी की भूमिका को लेकर न्यायमूर्ति वी.आर. कृष्णय्यर के समक्ष गुप्त बयान दिया था, जिसके बाद उनकी हत्या कर दी गई थी."

मोदी सरकार पर कांग्रेस के आरोप

कांग्रेस ने दावा किया कि हरेन पंड्या की हत्या के बाद कई अन्य रहस्यमयी हत्याएं हुईं, जिनका अंत न्यायमूर्ति लोया की संदिग्ध मौत के रूप में हुआ. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि 2007 में जब सुनीता विलियम्स अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर रही थीं, तब प्रधानमंत्री मोदी ने उनकी उपलब्धियों को नजरअंदाज किया, लेकिन अब उन्हें पत्र लिखकर दुनिया को दिखाना चाहते हैं कि उन्हें उनकी परवाह है.

पंड्या की राजनीतिक विरासत 

हरेन पंड्या को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े एक मजबूत नेता के रूप में जाना जाता था. उन्होंने केशुभाई पटेल के नेतृत्व में गुजरात सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्य किया था. 2001 में नरेंद्र मोदी के मुख्यमंत्री बनने के बाद भी वह इस पद पर बने रहे.

पीएम मोदी का सुनीता विलियम्स को पत्र

पीएम नरेंद्र मोदी ने 1 मार्च को सुनीता विलियम्स को एक लेटर भेजकर लिखा, "मैं आपको सभी भारतीयों ओर से शुभकामनाएं देता हूं. आज एक कार्यक्रम में, मैंने प्रसिद्ध अंतरिक्ष यात्री श्री माइक मैसिमिनो से मुलाकात की. हमारी बातचीत के दौरान, आपका नाम आया और हमने चर्चा की कि हमें आप पर और आपके काम पर कितना गर्व है. इस बातचीत के बाद, मैं खुद को आपको पत्र लिखने से नहीं रोक सका." प्रधानमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि जब उन्होंने हाल ही में अमेरिका की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती जो बाइडेन से मुलाकात की थी, तो उन्होंने भी सुनीता विलियम्स के बारे में पूछा था.

calender
19 March 2025, 02:35 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो