'खून का स्वाद चखकर बार-बार संविधान को पहुंचाई चोट', PM मोदी ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप

PM Modi on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने बार-बार संविधान के बुनियादी सिद्धांतों और लोकतांत्रिक परंपराओं पर हमला किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बार-बार 'खून का स्वाद चखकर' संविधान को चोट पहुंचाई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi on Congress: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संविधान को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने संविधान के मूल सिद्धांतों और लोकतांत्रिक परंपराओं को बार-बार ठेस पहुंचाई है. प्रधानमंत्री मोदी ने नेहरू-गांधी परिवार पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि इस परिवार की नीतियां और परंपराएं हमेशा से संविधान विरोधी रही हैं. 

संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर संसद में विशेष चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी ने अपने हितों को साधने के लिए संविधान और लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं के साथ खिलवाड़ किया है. पीएम मोदी ने नेहरू से लेकर राहुल गांधी तक की कांग्रेस नेतृत्व पर गंभीर सवाल उठाए और इसे भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा बताया.

कांग्रेस पर संविधान के अनादर का आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि 1951 में, जब चुनी हुई सरकार नहीं थी, कांग्रेस ने अध्यादेश लाकर संविधान में बदलाव किया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर हमला किया. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने हर स्तर पर संविधान को चुनौती दी. यह पार्टी अपने संविधान का भी पालन नहीं करती. राज्य इकाइयों ने सरदार पटेल का समर्थन किया, लेकिन पार्टी ने नेहरू को नेता बनाया."

कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस ने "खून का स्वाद चखकर" बार-बार संविधान को चोट पहुंचाई है. जबकि 2014 में उनके सत्ता में आने के बाद से उनकी सरकार की नीतियों और निर्णयों का उद्देश्य भारत की ताकत और एकता को बढ़ाना रहा है. 

सीताराम केसरी का अपमान

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जातिगत आरक्षण के मुद्दे पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से आने वाले सीताराम केसरी का अपमान किया. उन्हें फुटपाथ पर फेंक दिया और बाथरूम में बंद कर दिया."

इंदिरा गांधी के शासनकाल की आलोचना

प्रधानमंत्री ने इंदिरा गांधी के शासनकाल की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा, "जब सर्वोच्च न्यायालय ने इंदिरा गांधी के चुनाव को अवैध घोषित किया, तो उन्होंने आपातकाल लागू कर दिया और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचल दिया. यह परिवार संविधान के मूल्यों का सम्मान करने में हमेशा विफल रहा है."

राहुल गांधी पर कटाक्ष

राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "एक अहंकारी व्यक्ति ने यूपीए सरकार के दौरान कैबिनेट के फैसले को फाड़ दिया. यह कांग्रेस की सत्ता के प्रति लोलुपता और संविधान के प्रति असम्मान को दर्शाता है."

सोनिया गांधी पर भी साधा निशाना 

उन्होंने सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और कहा, "यूपीए शासन के दौरान सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय सलाहकार परिषद को कैबिनेट से ऊपर रखा गया."

calender
14 December 2024, 09:50 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो