'पानी की बोतल, साइकिल और नोटबुक पर घटेगा टैक्स! GST कम करने पर विचार कर रही सरकार

GST News: जीएसटी दर युक्तिकरण पर गठित मंत्री समूह (GoM) ने 20 लीटर की पानी की बोतल, साइकिल और अभ्यास नोटबुक पर जीएसटी घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला लिया है. वहीं, 15,000 रुपये से अधिक कीमत के जूतों और 25,000 रुपये से अधिक कीमत की कलाई घड़ियों पर जीएसटी बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का सुझाव दिया गया है.

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

GST News: जीएसटी दर युक्तिकरण पर गठित मंत्रियों के समूह (GoM) ने शनिवार को 20 लीटर की पानी की बोतल, साइकिल और अभ्यास नोटबुक पर टैक्स की दर को घटाकर 5 प्रतिशत करने का निर्णय लिया. एक अधिकारी के अनुसार, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की अध्यक्षता वाली जीएसटी दर युक्तिकरण पर गठित जीओएम के इस फैसले से 22,000 करोड़ रुपये का राजस्व लाभ होगा. इसके साथ ही, GoM ने महंगी कलाई घड़ियों और जूतों पर टैक्स बढ़ाने का सुझाव भी दिया. 

महंगी वस्तुओं पर जीएसटी बढ़ेगा

GoM ने 20 लीटर और उससे अधिक पानी की बोतलों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश की.  इसके अलावा, अभ्यास नोटबुक पर जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का प्रस्ताव है.  10,000 रुपये से कम कीमत वाली साइकिलों पर भी जीएसटी को 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने की सिफारिश की गई है.  महंगी वस्तुओं, जैसे 15,000 रुपये से अधिक कीमत वाले जूतों और 25,000 रुपये से अधिक कीमत वाली कलाई घड़ियों पर जीएसटी 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत करने का सुझाव भी दिया गया है. 

बता दें, कि छह सदस्यीय जीओएम में शामिल हैं. जिसमें  उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, राजस्थान के स्वास्थ्य सेवा मंत्री गजेंद्र सिंह, कर्नाटक के राजस्व मंत्री कृष्ण बायर गौड़ा, और केरल के वित्त मंत्री के एन बालगोपाल का नाम शामिल है. 

बीमा प्रीमियम पर जीएसटी छूट

जीवन बीमा और वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम को कर मुक्त करने का प्रस्ताव भी सामने आया है.  बैठक में यह तय किया गया कि 5 लाख रुपये तक के कवरेज वाले स्वास्थ्य बीमा के प्रीमियम पर जीएसटी से छूट दी जाएगी। इस मामले में अंतिम निर्णय जीएसटी परिषद द्वारा लिया जाएगा. 

calender
19 October 2024, 08:20 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो