'सदन मर्यादा और गरिमा से...', विपक्षी सांसदों ने पहनी नारे वाली टी- शर्ट तो भड़क गए ओम बिरला
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी, जब कुछ सांसद स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे. उन्होंने कहा कि ये आचरण अस्वीकार्य है और संसदीय नियमों के खिलाफ है. डीएमके सांसदों ने परिसीमन के खिलाफ विरोध जताने के लिए टी-शर्ट्स पहनी थी, जबकि अध्यक्ष ने उन्हें सदन की गरिमा बनाए रखने का निर्देश दिया.

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी. ऐसा तब हुआ जब कई सांसद स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनकर सदन में पहुंचे. अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार का आचरण ना केवल अस्वीकार्य है, बल्कि ये संसदीय नियमों और शिष्टाचार के खिलाफ भी है.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन नियमों और प्रक्रियाओं के साथ काम करता है. सदस्यों को सदन की गरिमा और सम्मान बनाए रखना चाहिए. लेकिन कुछ सांसद इस नियम का उल्लंघन कर रहे हैं और इसका पालन नहीं कर रहे हैं, जो कि अस्वीकार्य है.
डीएमके सांसदों का विरोध प्रदर्शन
गौरतलब है कि बुधवार को डीएमके के सांसदों ने लोकसभा में ऐसे समय में स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनकर हिस्सा लिया, जब परिसीमन (Delimitation) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन चल रहा था. इन टी-शर्ट्स पर लिखा था- न्यायपूर्ण परिसीमन, तमिलनाडु लड़ेगा, तमिलनाडु जीतेगा."
सरकार से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं- डीएमके सांसद
डीएमके सांसद टी. शिवा ने इस मुद्दे पर कहा कि तमिलनाडु न्यायपूर्ण परिसीमन की मांग कर रहा है. ये मुद्दा 7 राज्यों को प्रभावित करेगा, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इसलिए हम अपने विरोध प्रदर्शन को जारी रखे हुए हैं.
सदन की गरिमा बनाए रखने का निर्देश
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन सभी सांसदों को निर्देश दिया जिन्होंने स्लोगन लिखी टी-शर्ट पहनी थी कि वे सदन से बाहर जाएं, उचित कपड़े पहनकर वापस आए और सदन की गरिमा बनाए रखें. उन्होंने कहा कि चाहे नेता कितना भी बड़ा क्यों ना हो, ऐसी अपमानजनक पोशाक सदन में स्वीकार्य नहीं है. बाहर जाएं, कपड़े बदलें और उचित कपड़े पहनकर वापस आएं.
सदन की कार्यवाही स्थगित
इस घटना के बाद, ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया. उनका ये फैसला संसदीय आचार संहिता को बनाए रखने की दिशा में महत्वपूर्ण था.