Tamil Nadu Anthem Row: तमिलनाडु के राज्यपाल आर एन रवि ने शुक्रवार को एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु को भारत से अलग करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन ये कोशिशें सफल नहीं होंगी. उन्होंने बताया कि तमिलनाडु देश का एकमात्र ऐसा राज्य है, जो तीन भाषाओं के फार्मूले का विरोध कर रहा है, जबकि बाकी 27 राज्यों ने इसे अपनाया है.
आर एन रवि ने हिंदी माह के समापन समारोह में कहा कि राजनीतिक दलों का हिंदी का विरोध करना सिर्फ एक बहाना है. उन्होंने कहा कि यह संवाद को तोड़ने की कोशिश है और भारत की एकता को कमजोर नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही उन्होंने देश को बांटने वालों को चेतावनी दी.
रवि ने कहा कि तमिलनाडु को बाकी देश से अलग करने की कोशिशें की जा रही हैं, लेकिन भारत को बांटा नहीं जा सकता. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने शुक्रवार को दूरदर्शन चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान राज्यगीत ‘तमिल थाई वज़्थु’ की एक पंक्ति छोड़ने पर राज्यपाल पर निशाना साधा.
राज्यपाल और मुख्यमंत्री के बीच तनाव बढ़ गया जब एमके स्टालिन ने कहा कि कार्यक्रम में ‘द्रविड़’ शब्द की एक पंक्ति छोड़ दी गई. उन्होंने केंद्र से राज्यपाल को वापस बुलाने की मांग की और रवि पर राष्ट्रीय एकता का अपमान करने का आरोप लगाया. रवि ने पलटवार करते हुए कहा कि स्टालिन ने उनके खिलाफ नस्लवादी टिप्पणी की थी. First Updated : Saturday, 19 October 2024