'वो 10 लाख रुपए और मांग रहे...', अपने आखिरी Video में पुनीत खुराना ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप, बयां किया दिल का दर्द
Puneet Khurana suicide case: दिल्ली के कैफे मालिक पुनीत खुराना ने अपनी मौत से पहले एक वीडियो में कहा कि उनकी पत्नी मनिका पाहवा और ससुराल वालों ने उन्हें मानसिक तौर पर बहुत परेशान किया. उन्होंने बताया कि उन पर बार-बार पैसे देने का दबाव डाला गया, जिसमें 10 लाख रुपये की मांग भी शामिल थी. इस दबाव की वजह से उन्होंने आत्महत्या करने का फैसला किया.
Puneet Khurana suicide case: दिल्ली के मॉडल टाउन में 40 वर्षीय कैफे मालिक पुनीत खुराना की आत्महत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया है. आत्महत्या से पहले रिकॉर्ड किए गए वीडियो में उन्होंने अपनी पत्नी मनिका पाहवा और ससुराल वालों पर मानसिक उत्पीड़न और अनुचित आर्थिक मांगों का आरोप लगाया है. पुनीत ने अपने वीडियो बयान में अपने दर्द को साझा करते हुए बताया कि इन सबने उन्हें यह घातक कदम उठाने के लिए मजबूर कर दिया.
पुनीत खुराना और उनकी पत्नी के बीच तलाक की प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन इसके दौरान आर्थिक दबाव और पारिवारिक कलह ने स्थिति को और खराब कर दिया. इस मामले में पुलिस ने पुनीत के वीडियो बयान और कॉल रिकॉर्डिंग को सबूत के तौर पर जब्त कर लिया है.
Puneet Khurana's last video before suicide.#JusticeForPuneetKhurana pic.twitter.com/s5zDXrDDIC
— Barkha Trehan 🇮🇳 / बरखा त्रेहन (@barkhatrehan16) January 2, 2025
तलाक के दौरान बढ़े विवाद
पुनीत खुराना ने वीडियो में बताया कि उनकी पत्नी और ससुराल वालों ने तलाक के लिए सहमति के बावजूद नई-नई शर्तें जोड़कर उन पर दबाव बनाया. पुनीत ने वीडियो में कहा, "मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं क्योंकि मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित कर रहे हैं. हमने कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी है. जाहिर है, जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है तो हमने कोर्ट में कुछ शर्तों पर हस्ताक्षर किए हैं. हमें 180 दिनों की अवधि के भीतर उन शर्तों को पूरा करना होगा. लेकिन मेरे ससुराल वाले और मेरी पत्नी मुझ पर नई शर्तों के साथ दबाव बना रहे हैं जो मेरे दायरे से बाहर हैं." "वे और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं जिसे देने की मेरी क्षमता नहीं है. मैं अपने माता-पिता से नहीं मांग सकता क्योंकि उन्होंने पहले ही पर्याप्त भुगतान कर दिया है."
पुनीत के घरवालों ने ससुरालियों पर लगाए गंभीर आरोप
पुनीत की बहन ने आरोप लगाया कि उनकी भाभी और ससुराल वाले न केवल आर्थिक बल्कि भावनात्मक रूप से भी उन्हें परेशान कर रहे थे. उन्होंने कहा कि मनिका ने पुनीत के सोशल मीडिया अकाउंट हैक कर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. उन्होंने बताया कि पुनीत ने अपने उत्पीड़न का लगभग 59 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने सारी सच्चाई उजागर की.
माता-पिता ने की न्याय की मांग
पुनीत की मां ने कहा कि उनका बेटा चुपचाप सब सहता रहा और अपने परिवार को परेशानियों से बचाने के लिए किसी से अपनी परेशानी साझा नहीं करता था. उन्होंने कहा, "वह (मनिका) उसे लगातार प्रताड़ित करती थी. मैं अपने बेटे के लिए न्याय चाहती हूं."
कॉल रिकॉर्डिंग ने खोला मामला
30 दिसंबर को पुनीत और उनकी पत्नी के बीच एक गरमागरम बातचीत हुई, जिसमें संपत्ति और उनके कैफे "फॉर गॉड्स केक" को लेकर विवाद हुआ. इस कॉल की रिकॉर्डिंग पुलिस ने जब्त कर ली है, जिसमें मनिका को अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सुना गया.
पुलिस जांच जारी
31 दिसंबर को पुनीत अपने कमरे में बेहोश पाए गए. उनके गले पर निशान था, और बाद में उनकी मौत की पुष्टि फांसी से हुई. पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने कहा कि पुनीत के पिता ने ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाया है. कॉल रिकॉर्डिंग, सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल फोन को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.