'यह FIR राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, अंबेडकर के खिलाफ है', धक्कामुक्की कांड में शिकायत को लेकर फूटा कांग्रेस का गुस्सा

संसद के चालू शीतकालीन सत्र का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन की कार्यवाही शुरू होने से पहले एक दिन पहले हुए धक्का-मुक्की कांड को लेकर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्ष ने विजय चौक पर प्रोटेस्ट किया.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

संसद के शीतलाकीन सत्र का आज यानी 20 दिसंबर को आखिरी दिन है. संसद का शीतलाकीन सत्र हंगामे की वजह से बाधित रहा. बाबा साहेब अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी के बाद गुरुवार को हुई धक्कामुक्की को लेकर शुक्रवार को इंडिया ब्लॉक के नेताओं ने विजय चौक से संसद मार्ग तक मार्च निकाला. इस Oमार्च में कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी, समाजावादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव समेत कई विपक्षी सदस्यों ने हिस्सा लिया. 

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा कि हमारा आंदोलन बिल्कुल स्पष्ट है.अमित शाह को इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्हें देश से माफ़ी मांगनी चाहिए. वेणुगोपाल ने कहा कि अगर आप हमारे नेताओं को जेल में डालना चाहते हैं तो हम इसका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि  कल वर्षा गायकवाड़ ने भी शिकायत दी थी, लेकिन कोई एफआईआर नहीं हुई. सिर्फ़ बीजेपी की शिकायत पर एफआईआर हुई है.

यह FIR राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, अंबेडकर के खिलाफ है

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "दिल्ली पुलिस वही करेगी जो गृह मंत्री कहेंगे. मकर द्वार के सामने जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से योजनाबद्ध था. गृह मंत्री ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया और हम सभी ने उनसे माफी की मांग की. उन्होंने मुद्दे को भटकाने के लिए यह सब किया. गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. यह एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, बीआर अंबेडकर के खिलाफ है.

 

प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, "पूरा देश देख रहा है, उन्होंने राहुल गांधी पर कई मामले दर्ज किए हैं। वे नई एफआईआर लाते हैं और झूठ बोलते हैं. यह उनकी हताशा का स्तर दिखाता है. 

बीजेपी को माफी मांगनी चाहिए

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हम चाहते हैं कि भाजपा सांसद माफी मांगें क्योंकि उन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है जो देश के हर नागरिक के लिए आदर्श हैं.कल संसद में हुए विवाद पर कांग्रेस की शिकायत पर उन्होंने कहा, "बीजेपी सिर्फ़ एक पक्ष के साथ आगे बढ़ती है. वह कभी भी भारत के संविधान, लोकतंत्र और उसके लोगों के साथ आगे नहीं बढ़ती. मुझे लगता है कि बीजेपी को कल के विवाद के लिए माफ़ी मांगनी चाहिए क्योंकि इसके लिए सिर्फ़ बीजेपी सरकार और बीजेपी सांसद ही जिम्मेदार हैं.

calender
20 December 2024, 11:23 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो