'जिसके नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हो वे भरोसे के लायक नहीं, कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे पर बोले पीएम मोदी

PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य के रुद्रपुर में एक सभा को संबोधित किया और कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे का जिक्र किया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

PM Modi in Uttarakhand: पीएम मोदी आज उत्तराखंड के दौरे पर हैं. इस दौरान उन्होंने राज्य के रुद्रपुर में एक सभा को संबोधित किया और कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे का जिक्र किया.

प्रधानमंत्री मोदी आज यानी मंगलवार को उत्तराखंड के रुद्रपुर में चुनावी सभा करने पहुंचे. इस दौरान पीएम ने कच्चाथीवू द्वीप मुद्दे को एक बार फिर जनता के बीच उठाया. पीएम ने कहा कि कांग्रेस जिसके नेता देश के टुकड़े करने की बात करते हैं जो नेता कच्चाथीवू को श्रीलंका को दे दिया दे दिया था ऐसे कांग्रेस भरोसे लायक नहीं नहीं. उन्होंने कहा कि हर भारतीय इससे नाराज है और अब यह तय हो गया है कि कांग्रेस पर भरोसा नहीं किया सकता है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो