Union Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार पर 'राज्य प्रायोजित घुसपैठ' को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. उन्होंने विश्वास जताया कि भारतीय जनता पार्टी 2026 में राज्य में सरकार बनाएगी. कोलकाता में भाजपा के सदस्यता अभियान के शुभारंभ के दौरान, अमित शाह ने कहा कि अन्य राजनीतिक पार्टियां वंशवाद की राजनीति कर रही हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, 'अगर हम आज के राजनीतिक दलों के इतिहास पर नजर डालें, तो अधिकांश जाति या परिवार के आधार पर चलते हैं. भारतीय जनता पार्टी अलग है, क्योंकि इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रधानमंत्री साधारण कार्यकर्ता हैं.' शाह ने बंगाल के लोगों से 2026 में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हटाने की अपील की और कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद राज्य प्रायोजित घुसपैठ समाप्त हो जाएगी.
अमित शाह ने कहा, 'बंगाल में राज्य प्रायोजित घुसपैठ को रोकना जरूरी है. भाजपा में शामिल होना मतलब है कि आप राज्य को कम्युनिस्टों और ममता दीदी के प्रभाव से मुक्त करने के मिशन का हिस्सा बन रहे हैं. यह एक सीमावर्ती राज्य है, और यहां घुसपैठ को समर्थन दिया जा रहा है. इसका एक ही समाधान है: 2026 में भाजपा की सरकार. उन्होंने कहा कि गाय और कोयला तस्करी से निपटने के लिए हमें पश्चिम बंगाल में एक करोड़ भाजपा सदस्यों को जोड़ना होगा."
अमित शाह ने आरजी कार बलात्कार और हत्या मामले को लेकर ममता सरकार की आलोचना की. उन्होंने कहा, 'बंगाल में माताओं और बहनों की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है. संदेशखली और आरजी कर जैसी घटनाओं को रोकना जरूरी है, और यह तभी संभव होगा जब 2026 में भाजपा की सरकार बनेगी. हम 2026 में पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत प्राप्त करेंगे.'
अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रदर्शन का मजाक उड़ाने के लिए उन्हें आलोचना की. शाह ने कहा, 'राहुल 'बाबा' और उनके समूह (इंडिया गठबंधन) जो ममता बनर्जी को भी शामिल करते हैं, केवल ख्वाब देख रहे हैं. जबकि भाजपा ने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में चुनाव जीते हैं. हमने हरियाणा में लगातार तीसरी बार सरकार बनाई है और झारखंड तथा महाराष्ट्र में भी हमारी सरकार बनेगी.
लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद, राहुल 'बाबा' संसद में कह रहे थे कि उन्होंने हमें (भाजपा को) हराया है. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि जो चुनाव हारता है वह विपक्ष में बैठता है और जो जीतता है वह प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेता है. वे 240 सीटें जीतने का मजाक उड़ा रहे हैं, जबकि अगर वे 2014, 2019 और 2024 में जीती गई सीटों को जोड़ें, तो भी उनका कुल 240 से कम है.' हालांकि, 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा बहुमत नहीं प्राप्त कर पाई, जबकि कांग्रेस ने 99 सीटें जीतकर अपनी स्थिति में सुधार किया. First Updated : Sunday, 27 October 2024