'हम अकेले लड़ेंगे BMC चुनाव', संजय राउत का बयान; कांग्रेस ने किया पलटवार

शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने बीएमसी चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ और महा विकास आघाडी (एमवीए) गठबंधन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने बड़ा बयान दिया है. शनिवार को उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आगामी BMC चुनाव अकेले लड़ेगी. उन्होंने यह भी साफ किया कि विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और महा विकास आघाडी (MVA) केवल लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए है. संजय राउत के इस बयान पर सियासी हलकों में चर्चा हो रही है, और कांग्रेस ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

संजय राउत ने कहा, "गठबंधन में अलग-अलग दलों के कार्यकर्ताओं को मौके नहीं मिलते, जिससे संगठन के विकास में रुकावट आती है. हम मुंबई, ठाणे, नागपुर और अन्य नगर निगमों, जिला परिषदों और पंचायतों के चुनाव अपने दम पर लड़ेंगे." राउत ने यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे ने पार्टी को संकेत दिए हैं कि उसे अकेले चुनाव लड़ना चाहिए.

संजय राउत का नया बयान

राउत ने कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जो लोग आम सहमति और समझौते में विश्वास नहीं करते, उन्हें गठबंधन में रहने का कोई हक नहीं है."

कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड का जवाब

संजय राउत के बयान पर कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड ने कहा कि राउत को हर दिन बोलने की आदत है, लेकिन आखिरी फैसला उद्धव ठाकरे ही लेंगे. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि हर पार्टी के कार्यकर्ताओं की अपनी भूमिका होती है. मैं संजय राउत के बयान पर टिप्पणी नहीं करूंगी. हमने MVA के लिए ईमानदारी से काम किया है."

आखिरी फैसला उद्धव ठाकरे का होगा

वर्षा गायकवाड ने कहा कि आघाड़ी में हर बात मीडिया में नहीं बोली जाती. उन्होंने यह भी कहा कि संजय राउत को सुबह-शाम बोलने की आदत है, लेकिन उनके नेता उद्धव ठाकरे हैं. हमारे लोग भी अहम भूमिका निभाते हैं, और आखिरी फैसला उन्हीं का होगा. उन्होंने कहा, "हमारी पार्टी में मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस पर निर्णय लेंगे, अभी हम दिल्ली चुनाव पर ध्यान दे रहे हैं."

calender
11 January 2025, 04:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो