score Card

'किसी को बख्शेंगे नहीं, आतंकवाद से लड़ने पर हम अडिग', पहलगाम हमले के बाद जेद्दा से पीएम मोदी ने दिया कड़ा संदेश

इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उनसे स्थिति से निपटने के लिए सभी उचित कदम उठाने को कहा. पीएम मोदी ने अमित शाह से केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को भी कहा. 

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! पीएम मोदी ने कहा कि उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा और आतंकवाद से लड़ने का भारत का संकल्प अडिग है तथा यह और भी मजबूत होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने उन लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ  होने की प्रार्थना की.

नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएँ. प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा...उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा. आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा."

इससे पहले दिन में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह से बात की और उनसे स्थिति से निपटने के लिए सभी उचित कदम उठाने को कहा. पीएम मोदी ने अमित शाह से केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने को भी कहा. 

कड़ी कार्रवाई करेंगे

वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित पहलगाम के बैसरन मैदानों में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शाह ने कहा, "जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हूं. उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं. इस जघन्य आतंकी हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और हम अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देंगे."

श्रीनगर जाएंगे गृह मंत्री अमित शाह

शाह ने आगे बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घटना के बारे में जानकारी दी है और शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस की है. गृह मंत्री के जल्द ही श्रीनगर पहुंचने की उम्मीद है, जहां वे सभी संबंधित एजेंसियों के साथ तत्काल सुरक्षा समीक्षा बैठक करेंगे.

आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम पर मंगलवार को आतंकवादियों ने हमला किया, जिसमें कई लोग मारे गए और कम से कम 20 लोग घायल हो गए. 

calender
22 April 2025, 07:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag