दुश्मनों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगी': पहलगाम हमले पर गरजे मोदी, देशवासियों को दिया भरोसा
पीएम नरेंद्र मोदी ने पहलगाम हमले पर कड़ा संदेश देते हुए कहा कि इस हमले में शामिल आतंकियों और साजिशकर्ताओं को उनकी सोच से भी बड़ी सजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आतंकियों की बची-खुची जमीन भी मिट्टी में मिला दी जाए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल 2025 को बिहार के मधुबनी जिले में आयोजित राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लिया. इस अवसर पर उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने रैली में उपस्थित हजारों लोगों से कुछ पल का मौन रखने और मारे गए लोगों को नमन करने की अपील की.
आगे उन्होंने कहा, "22 तारीख को जिन परिवारजनों को हमने खोया है, उनके लिए कुछ पल मौन रखें." पीएम मोदी ने इस हमले को देश की आत्मा पर हमला बताते हुए कहा कि यह हमला निहत्थे पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया है. उन्होंने यह भी कहा कि इस हमले में मारे गए लोग विभिन्न भाषाओं और क्षेत्रों से थे, लेकिन उनका दुख एक जैसा है.
कश्मीर से कन्याकुमारी तक एकजुट भारत
प्रधानमंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस हमले के दोषियों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. उन्होंने कहा, "अब आतंकियों की बची-खुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है." उन्होंने यह भी कहा कि शांति और सुरक्षा विकास की जरूरी शर्त है.
पीएम मोदी ने दी भावुक श्रद्धांजलि
इससे पहले, प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक बुलाई थी, जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाने का निर्णय लिया गया था. इन कदमों में सिंधु जल समझौते को रोकना, पाकिस्तान के दूतावास से स्टाफ कम करना और पाकिस्तानियों के लिए वीजा रद्द करना शामिल है. इसके अलावा, भारत की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की संभावना भी जताई जा रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले के बाद देशवासियों से एकजुट रहने और आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की अपील की. उन्होंने कहा कि पूरा देश इस दुख में एकजुट है और आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई की जाएगी.


