'निर्बलता अपराध है', दशहरे पर मोहन भागवत ने हिंदुओं को क्या सीख दी?
Mohan Bhagwat: विजयादशमी के मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के रेशम बाग मैदान में 'शस्त्र पूजन' किया. दशहरा पर होने वाला यह कार्यक्रम हमेशा से चर्चा का विषय रहता है. इस बार पद्म भूषण और पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
Mohan Bhagwat: देश भर में आज विजयादशमी मनाया जा रहा है. इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर के रेशम बाग मैदान में 'शस्त्र पूजन' किया. दशहरा पर होने वाला यह कार्यक्रम हमेशा से चर्चा का विषय रहता है. इस बार पद्म भूषण और पूर्व ISRO प्रमुख के. राधाकृष्णन भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में RSS के सदस्य नागपुर में संघ मुख्यालय में एकत्र होकर प्रार्थना करते हैं. इस दौरान मोहन भागवत, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व ISRO प्रमुख के. सिवन शामिल हुए. मोहन भागवत ने बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद करने के लिए भारत सरकार से अपील की.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार
मोहन भागवत ने कहा कि बांग्लादेश में हिंसक तख्तापलट की वजह से वहां के हिंदुओं पर अत्याचार हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस बार हिंदू समाज संगठित होकर अपने बचाव में बाहर आया, जिससे कुछ हद तक सुरक्षा मिली। लेकिन जब तक वहां कट्टरपंथी मानसिकता बनी रहेगी, तब तक सभी अल्पसंख्यक समुदायों को खतरा रहेगा.
अवैध घुसपैठ का मुद्दा
आगे उन्होंने बांग्लादेश से भारत में होने वाली अवैध घुसपैठ पर चिंता जताई. मोहन भागवत ने कहा कि इससे जनसंख्या असंतुलन और देश की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं. उन्होंने भारत सरकार और विश्वभर के हिंदुओं से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समाज की मदद करने की अपील की. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि असंगठित रहना और कमजोर होना अत्याचारों को आमंत्रित करता है. यह एक महत्वपूर्ण सबक है जिसे सभी हिंदुओं को समझना चाहिए.
स्वामी दयानंद का योगदान
अपने भाषण में मोहन भागवत ने कहा कि भारत के पुनरुत्थान के पीछे स्वामी दयानंद का बड़ा हाथ है. उन्होंने धर्म और संस्कृति के उत्थान की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि युवाओं को अपने धर्म का सही अर्थ समझना चाहिए. मोहन भागवत ने कहा कि आज भारत हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और उसकी साख बढ़ रही है. उन्होंने युवाओं को देश की शक्ति बताते हुए कहा कि कुछ शक्तियां भारत को पीछे धकेलने की कोशिश कर रही हैं.