'प्रियंका गांधी के गाल और हेमा मालिनी':बिधूड़ी की टिप्पणी से मचा सियासी बवाल
बीजेपी सांसद राघवेंद्र बिधूड़ी की प्रियंका गांधी और हेमा मालिनी पर की टिप्पणी ने सियासी घमासान मचा दिया है. कांग्रेस ने इसे महिला विरोधी मानसिकता करार देते हुए तीखा हमाल किया. वहीं बिधूड़ी ने अपने बयान का बचाव करते हुए कांग्रेस पर दोहरे मानदंड अपनाने का आरोप भी लगाया. इस मामेल पर जुबानी जंग तेड हो गई. इसमें 'गाल की राजनीति' जैसे शब्द चर्चित हो रहे हैं.
नई दिल्ली. कालकाजी से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी रविवार को तब विवादों में घिर गए जब उन्होंने कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र की सड़कों को प्रियंका गांधी के गालों की तरह चिकना बना देंगे. कांग्रेस नेता के खिलाफ बिधूड़ी की टिप्पणी की पार्टी ने कड़ी आलोचना की, जबकि उन्होंने अपने शब्दों का बचाव करते हुए कहा कि राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अतीत में दिग्गज अभिनेत्री और भाजपा नेता हेमा मालिनी के खिलाफ इसी तरह की टिप्पणी की थी.
भाजपा सांसद राघव बिधूड़ी ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए उनकी कथित दोहरे मापदंड की आलोचना की. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से उनके बयानों पर माफी मांगने की मांग की और कहा कि वे उसी भाषा में जवाब देंगे जो कांग्रेस इस्तेमाल करती है.
हेमा मालिनी पर की गई टिप्पणी का जिक्र
बिधूड़ी ने कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे लालू यादव के एक पुराने बयान का जिक्र करते हुए कहा कि लालू यादव ने हेमा मालिनी के बारे में जो कहा था. उसके लिए उन्हें सबसे पहले माफी मांगनी चाहिए. मैंने जो कहा कि उसकी तुलना पहले कही गई बातों से की है. उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि पवन खेड़ा को प्रधानमंत्री के पिता के बारे में जो कहा उसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
'हेमा मालिनी महिला नहीं हैं क्या?'
बिधूड़ी ने यह सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस महिलाओं का सम्मान नहीं करती? उन्होंने कहा कि क्या हेमा मालिनी महिला नहीं हैं? जब दो लोग गलती करते हैं, तो दोनों को सुधारना पड़ता है. अगर कांग्रेस अपनी गलती सुधारेगी, तो हम भी वही करेंगे.
कांग्रेस पर लगाए भ्रष्टाचार और पाखंड के आरोप
बिधूड़ी ने कांग्रेस पर पाखंड का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने देश में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसा कोई मुद्दा चाहिए. इस पर वे वोट मांग सकें. इसलिए वे मेरे खिलाफ आरोप लगा रहे हैं.
भाजपा का पलटवार
भाजपा सांसद ने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी किसी भी आरोप का जवाब उसी भाषा में देगी जो उनके खिलाफ इस्तेमाल की जाएगी. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपने बयानों और आचरण की समीक्षा करे. यह विवाद हाल ही में राजनीतिक चर्चाओं में गर्मा गया है. और दोनों पार्टियों के बीच तीखे शब्दों का आदान-प्रदान लगातार जारी है.
'घृणित मानसिकता': कांग्रेस
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर लिखा कि भाजपा घोर महिला विरोधी है. प्रियंका गांधी को लेकर रमेश बिधूड़ी का बयान न केवल शर्मनाक है, बल्कि महिलाओं के प्रति उनकी घृणित मानसिकता को भी दर्शाता है. लेकिन उस व्यक्ति से और क्या उम्मीद की जा सकती है. इसने सदन में अपने साथी सांसद को गाली दी और उसे कोई सजा नहीं मिली?"