'अमेरिकी टैरिफ के बारे में आप क्या करने जा रहे हैं?', लोकसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार से मांगा जवाब
Rahul Gandhi on US tariffs: अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर लगाए गए जवाबी टैरिफ को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने इसे भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए विनाशकारी करार देते हुए केंद्र की विदेश नीति पर सवाल उठाए. राहुल गांधी ने चीन विवाद और अमेरिकी टैरिफ को जोड़ते हुए सरकार से स्पष्ट जवाब देने की मांग की.

Rahul Gandhi on US tariffs: भारत के खिलाफ अमेरिकी टैरिफ नीति पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा भारतीय निर्यात पर जवाबी टैरिफ लगाने का फैसला देश की अर्थव्यवस्था को "बुरी तरह प्रभावित" करेगा. उन्होंने केंद्र सरकार की विदेश नीति की आलोचना करते हुए कहा कि यह नीति भारत के हितों की सुरक्षा करने में विफल रही है.
राहुल गांधी ने इस मामले में चीन के साथ सीमा विवाद और अमेरिकी टैरिफ दोनों को जोड़ते हुए सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि "आपने चीन को 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन दे दी, और अब हमारा एक सहयोगी देश हम पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा है, जिससे हमारी अर्थव्यवस्था तबाह होने वाली है. ऑटोमोबाइल और फार्मा इंडस्ट्री पर संकट आ गया है."
इंदिरा गांधी का करते हुए बीजेपी पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का जिक्र करते हुए कहा कि उनसे एक बार पूछा गया था कि उनकी विदेश नीति किस ओर झुकती है—बाएं या दाएं? तब उन्होंने कहा था, "मैं न बाएं झुकती हूं, न दाएं. मैं सीधी खड़ी होती हूं. मैं भारतीय हूं और मैं सीधे खड़ी होती हूं." इस पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा, "बीजेपी और आरएसएस की विदेश नीति अलग है. उनसे पूछा जाए कि वे बाएं या दाएं झुकते हैं, तो वे कहते हैं, 'नहीं, नहीं, हम हर विदेशी के सामने सिर झुका देते हैं.'"
चीन विवाद पर उठाए गंभीर सवाल
राहुल गांधी ने चीन के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा और कहा, "यह सबको पता है कि चीन हमारी 4,000 वर्ग किलोमीटर जमीन पर बैठा हुआ है. लेकिन हाल ही में मैंने देखा कि हमारे विदेश सचिव चीन के राजदूत के साथ केक काट रहे थे. सवाल यह है कि हमारी जमीन का क्या हुआ?"
उन्होंने 2020 के गलवान घाटी संघर्ष का जिक्र करते हुए कहा, "हमारे 20 जवान शहीद हुए थे. लेकिन उनकी शहादत को किस तरह याद किया जा रहा है? केक काटकर?" उन्होंने सरकार से स्पष्ट जवाब देने की मांग की कि आखिर चीन के कब्जे वाली जमीन का क्या होगा.
अनुराग ठाकुर का जवाब, नेहरू पर साधा निशाना
बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के समय ही भारत ने अक्साई चिन को चीन के हाथों गंवा दिया था. उन्होंने कहा, "हम 'हिंदी-चीनी भाई-भाई' कहते रहे और चीन ने हमें धोखा दिया. 1962 का युद्ध कांग्रेस के शासन में हुआ और भारत को हार मिली."
ट्रम्प का बयान और अमेरिकी टैरिफ नीति
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को "बेहद अच्छा मित्र" बताया, लेकिन भारत द्वारा लगाए गए टैरिफ को "अत्यधिक सख्त" करार दिया. ट्रंप ने कहा, "मोदी मेरे अच्छे मित्र हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा कि आप हमें सही तरीके से नहीं ट्रीट कर रहे हैं. भारत हम पर 52 प्रतिशत टैरिफ लगाता है, इसलिए हम उसका आधा यानी 26 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे."
वाणिज्य मंत्रालय ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वह इन टैरिफों के प्रभाव का आकलन कर रहा है. मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि यदि भारत अमेरिकी चिंताओं को हल करता है, तो इन टैरिफों को कम किया जा सकता है.