score Card

'चाय की खुशबू को चायवाले से बेहतर कौन जान सकता है?' असम में बोले पीएम मोदी

PM Modi Assam Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (24 फरवरी, 2025) को असम पहुंचे और यहां उन्होंने 'झुमोइर बिनंदिनी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने असम की चाय बागानों की खूबसूरती और खुशबू का जिक्र करते हुए कहा कि चायवाले से बेहतर कोई भी चाय की खुशबू और रंगत को नहीं समझ सकता.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

PM Modi Assam Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार (24 फरवरी, 2025) को असम पहुंचे और यहां उन्होंने 'झुमोइर बिनंदिनी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने असम की चाय बागानों की खूबसूरती और खुशबू का जिक्र करते हुए कहा कि चायवाले से बेहतर कोई भी चाय की खुशबू और रंगत को नहीं समझ सकता. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि चाय बागानों के साथ उनका भी खास रिश्ता है. 

उन्होंने इस कार्यक्रम को असम के लिए ऐतिहासिक बताया और कहा, “जब आप सभी कलाकार झुमोर नृत्य प्रस्तुत करेंगे, तो यह अपने आप में एक रिकॉर्ड बनेगा.” उन्होंने असम सरकार को इस भव्य आयोजन के लिए धन्यवाद दिया, जो भारत की विविधता और असम के गौरव का प्रतीक है. साथ ही, पीएम मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 60 से अधिक देशों के राजदूत भी शामिल होने के लिए आए हैं. 

चाय की खुशबू और रंगत से जुड़ा है मेरा खास रिश्ता

प्रधानमंत्री ने असम के चराईदेव मोइदम को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल होने की घोषणा की और इसे भाजपा सरकार के प्रयासों का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार असम के विकास और चाय श्रमिकों की मदद के लिए लगातार काम कर रही है. खासतौर पर चाय बागानों में काम करने वाली गर्भवती महिलाओं के लिए 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है.

असम के चाय बागानों में पीएम मोदी बोले

इसके अलावा, पीएम मोदी ने असमिया भाषा को शास्त्रीय भाषा का दर्जा मिलने की भी खुशी जताई. उन्होंने कहा कि असम के लोग इस सम्मान के लिए दशकों से इंतजार कर रहे थे. पीएम मोदी ने अंत में कहा, “असम में जो अद्भुत माहौल है, वह ऊर्जा, उत्साह और उमंग से भरा हुआ है. असम के काजीरंगा में रुकने वाला मैं पहला प्रधानमंत्री हूं, और वहां की जैव विविधता को दुनिया तक पहुंचाने का काम किया.”

calender
24 February 2025, 11:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag