'बड़ी भूल हुई है जिस किसी ने भी यह किया' पप्पू यादव ने क्यों कही ऐसी बात

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने शुक्रवार को इंडिया डेली के खास कॉन्क्लेव 'इंडिया मंच' पर कहा है कि वे बिहार में कांग्रेस पार्टी को शर्मिंदा नहीं करना चाहते हैं. इसके साथ ही उन्होंने टिकट ना मिल पाने के सवाल का भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता. इस पर बात करने में मेरी दिलचस्पी नहीं है. मैं इस पर कोई बात नहीं करना चाहता.

JBT Desk
JBT Desk

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव शुक्रवार को इंडिया डेली के खास कॉन्क्लेव 'इंडिया मंच' पर पहुंचे. जहां उन्होंने कहा है कि वे बिहार में कांग्रेस पार्टी को शर्मिंदा नहीं करना चाहते हैं. पप्पू यादव ने अपनी पार्टी जन अधिकार पार्टी (JAP) का लोकसभा चुनावों के ठीक पहले कांग्रेस में विलय कर दिया था. आज उन्होंने कई मुद्दों पर बात की. आइए जानते हैं पूर्णिया सांसद ने क्या कहा

उनसे सवाल किया गया कि उन्हें टिकट क्यों नहीं मिल पाया इस पर उन्होंने कहा कि मैं प्रियंका गांधी और राहुल गांधी को शर्मिंदा नहीं करना चाहता. इस पर बात करने में मेरी दिलचस्पी नहीं है. मैं इस पर कोई बात नहीं करना चाहता. मेरे साथ प्रियंका गांधी और राहुल गांधी आशीर्वाद हमेशा से था लेकिन मेरे लिए यह बेहद छोटा विषय है. टिकट की बात बीत गई है.' आगे इन्होंने कहा कि बड़ी भूल हुई है जिस किसी ने भी यह भूल किया हो मुझे नहीं मतलब चलिए हम लोग भविष्य में देखेंगे विधानसभा चुनाव में क्या होता विधानसभा में देखने को मिलेगा. देखेंगे किसी भी कीमत पर विधानसभा आते-आते आपको और भी चीज मिलेगा. 

पप्पू यादव ने कांग्रेस से टिकट न मिलने पर कहा, 'कांग्रेस किसी के दबाव में नहीं आती है. कांग्रेस के सामने राष्ट्र था और एक छोटा व्यक्ति था. कांग्रेस छोटे विषय को लेकर रिश्ता नहीं तोड़ना चाहती थी. कांग्रेस के सामने इंडिया गठबधन था जो अलग-अलग सूबों में चुनौती से जूझ रहा था. केरल में कांग्रेस से अलग वाम दल हो गए. पंजाब में आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं हो पाया, ऐसे में एक छोटे विषय को लेकर कांग्रेस गठबंधन नहीं तोड़ सकती थी. सवाल मेरे लिए टिकट का था ही नहीं.'

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!