'जो गद्दार है वो गद्दार है, कुछ गलत नहीं कहा', कुणाल कामरा की कॉमेडी पर बोले उद्धव ठाकरे
स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' कहकर विवाद खड़ा कर दिया. जिसके बाद, शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने होटल में तोड़फोड़ की. उद्धव ठाकरे ने कॉमेडियन का बचाव करते हुए कहा कि गद्दार को गद्दार कहना हमला नहीं है. पुलिस ने इस घटना में शामिल 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी को लेकर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा विवादों में घिर गए हैं. मुंबई में स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल होटल के हैबिटेट स्टूडियो में अपने प्रदर्शन के दौरान, कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को 'गद्दार' करार दिया और उनके खिलाफ एक पैरोडी गाई. इस पर शिवसेना (शिंदे गुट) कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया और होटल में तोड़फोड़ की. हालांकि, शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कुणाल कामरा का बचाव करते हुए कहा कि कॉमेडियन ने कुछ गलत नहीं कहा, वो केवल अपनी राय रख रहे थे.
'गद्दार को गद्दार कहना हमला नहीं'- उद्धव ठाकरे
शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने इस विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कुणाल कामरा ने कुछ गलत नहीं कहा. आगे कहा कि गद्दार को गद्दार कहना किसी पर हमला नहीं है. पूरा गाना सुनिए और दूसरों को भी सुनाइए. शिवसेना का इससे कोई लेना-देना नहीं है, ये 'गद्दार सेना' का काम है. जो लोग गद्दारी के खून से भरे होते हैं, वे कभी शिव सैनिक नहीं हो सकते. उन्होंने इस विवाद को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) पर तंज कसा.
शिंदे गुट का प्रदर्शन और तोड़फोड़
कुणाल कामरा के बयान के बाद शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के यूनिकॉन्टिनेंटल होटल में जमकर हंगामा किया. गुस्साए कार्यकर्ताओं ने होटल में तोड़फोड़ की और कुर्सियां, मेज और लाइटिंग को नुकसान पहुंचाया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार
कुणाल कामरा के विवादास्पद बयान और शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ के बाद मुंबई पुलिस ने एक्शन लिया. शिवसेना के कार्यकर्ता राहुल कानाल सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया. ये सभी आरोपी होटल के स्टूडियो में हुई तोड़फोड़ के मामले में शामिल थे. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.