'शहादत पर भेदभाव क्यों?' नासिक में अग्निवीरों की मौत के लिए केंद्र पर भड़के राहुल गांधी

Nashik Military Camp Explosion: नासिक आर्टिलरी सेंटर में शुक्रवार को हुए विस्फोट के कारण जान गंवाने वाले दो अग्निवीरों को लेकर राहुल गांधी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में बीजेपी सरकार असफल रही है.'

Amit Kumar
Edited By: Amit Kumar

Nashik Military Camp Explosion: नासिक आर्टिलरी सेंटर में बीते दिन नियमित ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुए विस्फोट में दो अग्निवीरों की मौत हो गई थी. ये घटना उस समय घटी जब सैनिक तोपखाने से फायरिंग की प्रैक्टिस कर रहे थे. इस दौरान दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. ऐसे में उन्हें बचाने का खूब प्रयास किया गया लेकिन चोटें इतनी गंभीर होने की वजह से उन्होंने दम तोड़ दिया था. इस बीच घटना में मारे गए दोनों अग्निवीरों की मौत को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार,  राहुल गांधी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए निशाना साधा. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'नासिक में ट्रेनिंग के दौरान दो अग्निवीर गोहिल विश्वराज सिंह और सैफत शित का निधन एक दर्दनाक घटना है. उनके परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. यह घटना एक बार फिर अग्निवीर योजना पर गंभीर सवाल उठाती है, जिनका जवाब देने में बीजेपी सरकार असफल रही है.'

राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना 

इस बीच राहुल गांधी ने अपनी पोस्ट में आगे पूछा, क्या गोहिल और सैफत के परिवारों को समय पर मुआवजा मिलेगा, जो किसी अन्य जवान की शहादत के बराबर हो?  अग्निवीरों के परिवारों को पेंशन और अन्य सरकारी सुविधाओं का लाभ क्यों नहीं मिलेगा? जब दोनों ही सैनिकों की जिम्मेदारियां और बलिदान समान हैं, तो उनके शहादत के बाद यह भेदभाव क्यों?'

इस दौरान  केंद्र पर निशाना साधते हुए पोस्ट में लिखा,  'अग्निपथ योजना सेना के साथ अन्याय है और हमारे वीर जवानों की शहादत का अपमान है. उन्होंने पूछा, 'प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री को जवाब देना चाहिए कि क्यों एक सैनिक की जिंदगी दूसरे सैनिक से अधिक मूल्यवान है?'

राहुल गांधी ने लोगों से की ये अपील 

इस बीच  राहुल गांधी ने लोगों से अपील करते हुए कहा, "आइए मिलकर इस अन्याय के खिलाफ खड़े हों. बीजेपी सरकार की अग्निवीर योजना को हटाने के लिए, देश के युवाओं और सेना के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हमारे जय जवान आंदोलन से आज ही जुड़ें."

दोनों अग्निवीरों की मौत को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि अग्निवीरों की एक टीम तोप से गोले छोड़ रही थी, तभी एक गोला फट गया, जिससे दो अग्निवीर घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें देवलाली के सैन्य अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. सेना ने बताया कि दुर्घटना के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

calender
13 October 2024, 07:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag