'वे दिल्ली से क्यों करते हैं इतनी नफरत': केजरीवाल ने गणतंत्र दिवस परेड में झांकी को शामिल न करने पर केंद्र पर बोला हमला
केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है और दिल्ली की झांकी को हर साल 26 जनवरी की परेड में भाग लेना चाहिए. पिछले कई सालों से दिल्ली की झांकी को परेड में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा रही है. यह कैसी राजनीति है? वे दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? दिल्ली के लोगों को उन्हें वोट क्यों देना चाहिए?
नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल ने आगामी गणतंत्र दिवस परेड से दिल्ली की झांकी को बाहर रखने के लिए रविवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने इसे "राजनीति" कहा, जो राजधानी शहर को उसके सही प्रतिनिधित्व से वंचित करती है. केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली भारत की राजधानी है और दिल्ली की झांकी को हर साल 26 जनवरी की परेड में भाग लेना चाहिए. पिछले कई सालों से दिल्ली की झांकी को परेड में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा रही है. यह कैसी राजनीति है? वे दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? दिल्ली के लोगों को उन्हें वोट क्यों देना चाहिए?.
बीजेपी के पास ठोक विजन नहीं: केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) सरकार पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा केवल उन्हें और उनकी पार्टी को गालियां देती है। उनका आरोप था कि भाजपा के पास आगामी दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए कोई ठोस रणनीति या विजन नहीं है.
आप को गालियां देने में व्यस्त है बीजेपी: पूर्व सीएम
केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास दिल्ली के लोगों के लिए कोई दिशा नहीं है. भाजपा सिर्फ उन्हें और आम आदमी पार्टी (आप) को गालियां देने में व्यस्त हैं. उन्होंने सवाल किया कि क्या दिल्ली के लोग सिर्फ इस कारण से भाजपा को वोट देंगे? साथ ही उन्होंने यह भी पूछा कि क्यों दिल्ली के नागरिकों को 26 जनवरी की परेड में हिस्सा लेने से रोका जा रहा है?
नई योजनाओं का ऐलान
केजरीवाल ने आगे घोषणा की कि 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' के तहत पंजीकरण कल से दिल्ली में शुरू होगा. महिला सम्मान योजना के तहत, दिल्ली की महिलाएं हर महीने 2,100 रुपये की वित्तीय सहायता प्राप्त करेंगी.
कहीं भी कतार में लगने की जरूरत नहीं होगी: केजरीवाल
केजरीवाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आपको कहीं भी कतार में लगने की जरूरत नहीं है. हम आपके पास आएंगे (पंजीकरण प्रक्रिया के लिए) हमने पूरी दिल्ली में टीमें गठित की हैं. हम महिलाओं को योजना के लिए पंजीकरण कराने में मदद करेंगे और उन्हें कार्ड मुहैया कराएंगे. संजीवनी योजना के लिए पंजीकरण भी कल से शुरू होगा, जो 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के चिकित्सा उपचार का ध्यान रखेगी. केजरीवाल ने कहा कि हमने संजीवनी योजना की भी घोषणा की है. इसके तहत दिल्ली सरकार 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के निजी या सरकारी अस्पतालों में इलाज का खर्च वहन करेगी.