'बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ कट्टरपंथियों की हिंसा पर विश्व मौन क्यों?' देवकीनंदन महाराज ने संयुक्त राष्ट्र सचिव को लिखा पत्र

Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक सनातनी हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा और अत्याचार की ओर विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है. सनातन धर्मगुरु और सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Hindus in Bangladesh: बांग्लादेश में अल्पसंख्यक सनातनी हिंदुओं पर हो रही हिंसा और अत्याचार पर विश्व समुदाय का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की जा रही है. सनातन धर्मगुरु और सनातन न्यास फाउंडेशन के अध्यक्ष देवकीनंदन ठाकुरजी महाराज ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है.

देवकीनंदन महाराज ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे हमलों, महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रही बर्बरता, आगजनी और लूटपाट की घटनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि यह मानवता के प्रति अपराध है. उन्होंने इसे रोकने के लिए भारत सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कदम उठाने की अपील की है.

संयुक्त राष्ट्र को भेजा पत्र

देवकीनंदन महाराज ने बुधवार को भेजे अपने पत्र में बांग्लादेश में अगस्त 2024 से अब तक जारी हिंसक घटनाओं का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान 69 हिंदू मंदिरों और अल्पसंख्यकों पर 2,010 हमले हुए, जिनमें 231 घर और दुकानें जला दी गईं. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सरकार की विफलता इस हिंसा के लिए जिम्मेदार है और यह मानवता के प्रति अपराध है.

इस्कॉन नेता की गिरफ्तारी का विरोध

देवकीनंदन महाराज ने बांग्लादेश में हिंदुओं के अधिकारों की आवाज उठाने वाले इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए पैदल मार्च भी निकाला था. इस घटना ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने इस मुद्दे को फिर से उजागर किया.

भारत सरकार और विश्व समुदाय से अपील

वृंदावन के प्रियाकांतजू मंदिर में जानकारी देते हुए सनातन न्यास फाउंडेशन के सचिव विजय शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हो रही हिंसा पर भारत सरकार को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने बताया कि यह पत्र संयुक्त राष्ट्र को ट्वीट और अन्य माध्यमों से भेजा गया है.

अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की मांग

देवकीनंदन महाराज ने वाराणसी में चल रही भागवत कथा के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप की आवश्यकता बताई. उन्होंने कहा कि जब किसी देश में मुस्लिम समुदाय के साथ कुछ होता है, तो वह विश्व की सुर्खियां बन जाती हैं, लेकिन हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर कोई आवाज नहीं उठती.

सनातन बोर्ड के गठन का सुझाव

देवकीनंदन महाराज ने कहा कि सनातन बोर्ड का गठन होना चाहिए, ताकि विश्व के किसी भी देश में हिंदुओं की सुरक्षा के लिए भारत में एक संवैधानिक तंत्र मौजूद हो. उन्होंने कहा कि इससे हिंदू समुदाय को सहयोग और समर्थन मिलेगा.

calender
04 December 2024, 08:07 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो