score Card

US जाने के सपने में 1.8 करोड़ का फ्रॉड: पति-पत्नी को तीन देशों का लगवाया चक्कर लेकिन नहीं भेजा अमेरिका

अमेरिका जाने की चाह में पंजाब के हलवारा के एक दंपति ने ट्रैवल एजेंट को 1.8 करोड़ रुपये दिए थे, लेकिन उन्हें अमेरिका के बजाय इंडोनेशिया भेज दिया गया. यह दंपति आठ महीने तक कई देशों में घूमते रहे, लेकिन अमेरिका नहीं पहुंच पाए. 

पंजाब के लोग अमेरिका जाने की इच्छा में अब भी ठग ट्रैवल एजेंटों के बहकावे में आकर अपनी जीवनभर की जमा पूंजी गंवा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला लुधियाना जिले के हलवारा क्षेत्र में सामने आया है. यहां के गांव बाघियां खुर्द के जगरूप सिंह और उनकी पत्नी पूजा रानी को अमेरिका भेजने का झांसा देकर ठग ट्रैवल एजेंट ने उनसे 1.8 करोड़ रुपये ठग लिए. इस मामले में पीड़ित जगरूप के पिता, बलवंत सिंह ने ट्रैवल एजेंट परमिंदर सिंह और उसके दो सहयोगियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है.

आरोप है कि ट्रैवल एजेंट ने 1.8 करोड़ रुपये लेकर जगरूप और उनकी पत्नी को अमेरिका का फर्जी वीजा दिया. इसके बाद दंपती को कई देशों में भेजा गया, लेकिन अमेरिका नहीं भेजा गया. वे थक-हार कर वापस भारत लौट आए. जब बलवंत सिंह ने ट्रैवल एजेंट से रुपये वापस मांगे, तो उन्होंने उन्हें झूठे मामले में फंसाने और जान से मारने की धमकी दी.

बलवंत सिंह ने 20 फरवरी 2024 को एसएसपी लुधियाना को लिखित शिकायत दी. जांच के बाद 172 पन्नों की रिपोर्ट और पेन ड्राइव में मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया. 

हर देश में घुमाया लेकिन नहीं भेजा अमेरिका

जांच में पता चला कि मार्च 2024 में आरोपियों ने दंपति को इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर भेजा, लेकिन अमेरिका नहीं भेजा. इस दौरान दंपती के लाखों रुपये अतिरिक्त खर्च कराए गए. बाद में उन्हें फर्जी वीजा और हवाई टिकट देकर भारत भेज दिया गया. 

बैंक से कर्ज लेकर दिया था पैसा

बलवंत सिंह ने बताया कि उन्होंने बैंक से कर्ज लिया था और रिश्तेदारों से ब्याज पर रुपये उधार किए थे. इस ठगी के कारण उनका परिवार बर्बाद हो गया है. वे पुलिस से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन आरोप है कि पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है.

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. जांच की जा रही है और अगर आरोपियों के परिवार की भूमिका सामने आई, तो उन्हें भी नामजद किया जाएगा.

calender
11 March 2025, 08:30 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag