जुमे से 1 दिन पहले संभल में अफरा-तफरी, योगी के बुलडोजर से मची दहशत!
Bulldozer Action In Sambhal संभल में अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत सीता रोड गेट से शमशान घाट तक बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. फुटपाथ पर बनी अस्थाई दुकानों को भी तोड़ा गया. शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है.
Bulldozer Action In Sambhal: नगर पालिका लगातार शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रहा है. नगर पालिका कर्मचारियों ने बुलडोजर से सीता रोड गेट से लेकर शमशान घाट तक फैले अतिक्रमण को हटाया गया. नगर पालिका के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माणों को तोड़ने के लिए चिह्नित किया और कार्रवाई शुरू की. इस दौरान फुटपाथ पर अवैध रूप से बनी अस्थाई दुकानों को तोड़ा गया.