बिपरजॉय तूफान की 10 बड़ी बातें

अरब सागर में सक्रिय हुआ चक्रवात बिपरजॉय गंभीर होता जा रहा है. चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के गुजरात में 15 जून को पहुंचने की आशंका है

अरब सागर में सक्रिय हुआ चक्रवात बिपरजॉय गंभीर होता जा रहा है. चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के गुजरात में 15 जून को पहुंचने की आशंका है. तूफान के खतरे को देखते हुए गुजरात सरकार अलर्ट मोड में है. तूफान के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के पालघर जिला प्रशासन ने चेतावनी जारी कर 13 से 15 जून तक लोगों के समुद्र तट पर जाने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई है. आईएमडी ने गुजरात के कच्छ से लेकर मुंबई तक अलर्ट घोषित किया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस बीच राहत भरी खबर ये है कि आईएमडी ने बिपरजॉय को अति गंभीर तूफान की कैटेगरी से डाउनग्रेड करके बहुत गंभीर तूफान घोषित किया है. चक्रवात बिपारजॉय को देखते हुए राज्य और  केंद्र सरकार अलर्ट पर है. 

मौसम विभग के ताजा अपडेट के मुताबिक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के 15 जून की शाम तक गुजरात के मांडवी और पाकिस्तान के कराची के बीच से सौराष्ट्र और कच्छ को पार करने का अनुमान है. 

तूफान के असर से 150 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवा चलने की संभावना है. इसे लेकर पोर्ट को बंद कर दिया गया है.
कांधला बंदरगाह बंद होने से सैकड़ों ट्रक गांधी धाम में खड़े हैं.

कच्छ में अब तक 8000 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
एनडीआरएफ की 12 टीमों को कच्छ, पोरबंदर, जूनागढ़, जामनगर, देवभूमि द्वारका, गिर सोमनाथ, मोरबी और राजकोट जिलों में तैनात किया गया है. केंद्र से आई 3 टीमों को राजकोट, गांधीधाम, कच्छ में रिजर्व में रखा गया है.

पश्चिम रेलवे ने एहतियात के तौर पर 67 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द करने का निर्णय लिया है. 
चक्रवात को लेकर रेलवे अलर्ट भी अलर्ट है. हवा की स्पीड 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा होने पर ट्रेनों को रोकने का निर्देश दिया गया है. 13 जून से 15 जून के बीच करीब 95 ट्रेनों को रद्द करने का प्रस्ताव दिया जा रहा है.

रेलवे ने भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीधाम में मंडल मुख्यालयों में आपातकालीन नियंत्रण कक्षों का संचालन शुरू कर दिया गया है. 
गुजरात में अरब सागर तट पर वलसाड में तीथल बीच पर ऊंची लहरें देखी गई हैं. एहतियात के तौर पर तीथल बीच को 14 जून तक पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है  

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को चक्रवात से उत्पन्न स्थिति से निपटने के लिए केंद्र और गुजरात सरकार की तैयारियों की समीक्षा के लिए नई दिल्ली में एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. पीएम मोदी ने कहा कि बचाव दल चक्रवात ‘बिपारजॉय' के मार्ग में संवेदनशील स्थानों में रहने वाले लोगों की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित कर रहे हैं

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो