यूपी में बारिश से 24 घंटे में 10 मौतें,18 राज्यों में बारिश का अलर्ट, हिमाचल में 24 जुलाई तक बरसेंगे बादल

Weather Update: देशभर में मूसलाधार बारिश होने के चलते हर जगह पानी भर गया है. उत्तर प्रदेश में नेपाल से सटे 20 जिलों में पिछले 4 से 5 दिनों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. बारिश होने से करीब 20 लाख की आबादी पानी से घिरी हुई है. वहीं मौसम विभाग ने 18 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में भी 24 जुलाई में तूफान- बारिश का अलर्ट बताया है.

calender

Weather Update: देशभर में बारिश के चलते मैदान से लेकर पहाड़ तक मानसूनी बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा गया है. उत्तर प्रदेश के 20 जिलों में भारी बारिश होने से कई गांव में बाढ़ की स्थिति बन गई है. जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यूपी में बृहस्पतिवार को पिछले 24 घंटे में बारिश की वजह से हुई घटनाओं में 10 लोगों की मौत हुई है.

गोरखपुर में राप्ती काफी ज्यादा ऊपर तक आ गई है. जिससे 60 से ज्यादा गांव डूब गए हैं. यहां 3 बच्चियों की गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है. वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला समेत अधिकांश जिलों के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया था, लेकिन बृहस्पतिवार को प्रदेश के अधिकतर इलाकों में धूप खिली रही

मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी

मौसम विज्ञान केंद्र ने जानकारी देते बताया कि 24 जुलाई तक प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. 21 जुलाई को बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा और मंडी में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है,  लेकिन बृहस्पतिवार को ज्यादातर इलाकों में धूप के कारण उमस काफी ज्यादा बढ़ गई है. वहीं, चंबा, बिलासपुर और मंडी जिले के कुछ क्षेत्रों में छिटपुट बारिश भी हुई.

केरल में बारिश से टूटी सड़कें

भारी बारिश होने के चलते केरल के वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों में पेड़ उखड़ने, घरों को नुकसान पहुंचने और सड़कें टूटने की घटनाएं सामने काफी ज्यादा सामने आई हैं. पलक्कड़ में एक स्कूल बस नहर में पलट गई. हालांकि, सभी बच्चों को सुरक्षित बचा लिया गया. मौसम विभाग ने वायनाड, कन्नूर और कासरगोड के लिए 3 दिन बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है.

पंजाब के 17 जिलों में 21 से 2 दिन अलर्ट

पंजाब के लिए मौसम विभाग ने 17 जिलों से 2 दिनों का येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, पटियाला और एसएएस नगर शामिल है. भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पंजाब में न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई.बीते 24 घंटों में पठानकोट में 63.2 एमएम की भारी बारिश दर्ज की गई.

First Updated : Friday, 19 July 2024