बारिश से उत्तराखंड में 100 सड़कें बंद, दिल्ली समेत कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी

Weather Update: देशभर में कई राज्यों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. इसी बीच उत्तराखंड में 100 सड़कें बारिश होने की वजह से बंद हो गई है. वहीं हिमाचल में 62 सड़के तेज बारिश होने के कारण बंद हो गई हैं. जिससे लोगों को आबा जाही करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने अगले दो से तीन पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर भारी से लेकर रेड, ऑरेंज व यलो अलर्ट जारी किया हैं

JBT Desk
JBT Desk

Weather Update: पूरे देश में बारिश काफी ज्यादा देखने को मिल रही है. पश्चिम में हिमाचल प्रदेश से लेकर पूरब बिहार और पूर्वोत्तर में असम तक भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर है और बाढ़ की स्थिति गंभीर बनती जा रही है. वहीं  असम में 35 से 30 जिले बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. जिससे 24.50 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. हिमाचल और उत्तराखंड ने कई सड़कें जगह-जगह मलबा आने से बंद हो गई हैं.

मौसम विभाग ने अगले दो से तीन पूरे देश में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश से लेकर बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है इसके साथ ही रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किए हैं.

यमुना नदी का जलस्तर बढ़ा

भारी बारिश होने के कारण यमुना नदी के कैचमेंट एरिया में बारिश से यमुना नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया. इससे हथिनीकुंड बैराज पर यमुना नदी का जलस्तर  39205 क्यूसेक दर्ज किया गया. पानी ज्यादा आने से सिंचाई विभाग ने बैराज के सभी गेट खोल दिए. साथ ही निचले इलाकों में रह रहे लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है. बैराज से छोड़ा गया पानी 72 घंटे बाद देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगा

हिमाचल में चलती बस पर गिरा पत्थर

हिमाचल में मानसून की शुरुआत में ही काफी बारिश हो गई. कांगड़ा जिले के जवाली की देहर खड्ड के बकारियां चला रहे एक व्यक्ति की बहने से जान चली गई. सिरमौर जिले में चलती बस पर भारी बारिश के चलते पत्थर गिरने से 2 लोग जख्मी हो गए. धर्मशाला मे सबसे ज्यादा 214.6 एमएम बारिश हुई है. आठ साल बाद  कांगड़ा में 157 एमएम वर्षा दर्ज की गई है. 154 ट्रांसफॉर्मर में खराबी आने से बिजली आपूर्ति बाधित हुई और 26 पेयजल योजनाएं भी ठप हो गई हैं. मौसम विभाग ने रविवार को बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है

असम में 114 जानवरों की मौत

असम में बाढ़ और बारिश से कई लोगों के साथ-साथ जंगली जानवर भी प्रभावित हुए हैं. राज्य में 30 जिलों में बाढ़ से 24.50 लाख से ज्यादा लोगों को मुशकिलों का सामना करना पड़ा है. बारिश , बाढ़ के चलते 66 लोगों की जान चली गई है. बारिश से डिब्रूगढ़ जिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में शरण लिए हुए हैं.

कर्नाटक में स्कूल बंद रखने का आदेश

कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश के चलते  आंगनवाड़ी, स्कूल और प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. मछुआरों से भी समुद्र से दूर रहने के लिए कहा गया है. बारिश के चलते समुद्र ने भी रौद्र रूप धर लिया और ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं.

calender
07 July 2024, 06:26 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो