101 सेकंड की उड़ान और 213 जिंदगियां खत्म... साल 1978 का काला दिन, विमान क्रैश की दिल दहला देने वाली कहानी
Air India Crash: 1 जनवरी 1978 को एयर इंडिया का एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जब उड़ान भरने के 101 सेकंड बाद तकनीकी खराबी के कारण अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में सभी 213 लोगों की जान चली गई.
Air India Crash: आज हर तरफ नए साल का जश्न देखने को मिल रहा है. लेकिन आज के ही दिन साल 1978 में एक दुखद घटना भी इतिहास के पन्नों में दर्ज की गई थी. जब एयर इंडिया का एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 213 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे. सम्राट अशोक नामक बोइंग 747 विमान, जो मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई के लिए उड़ान भर रहा था, कुछ ही पलों बाद तकनीकी खराबी के कारण अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में विमान में सवार सभी 190 यात्री और 23 चालक दल के सदस्य मारे गए.
उड़ान से महज 101 सेकंड बाद हादसा
यह घटना उस समय हुई जब विमान उड़ान भरने के महज 101 सेकंड बाद समुद्र में गिर गया. उड़ान के दौरान कप्तान मदन लाल कुकर और पहली अधिकारी इंदू विरमानी समेत अन्य चालक दल के सदस्य विमान को नियंत्रित नहीं कर पाए और विमान तेजी से गिरने लगा. हादसे के बाद समुद्र में हुई जांच ने यह साबित किया कि यह किसी साजिश का हिस्सा नहीं था और केवल एक दुर्घटना थी.
घटना के बाद की जांच और कड़ी निगरानी
इस विमान हादसे के बाद, हफ्तों तक समुद्र में मलबे की तलाश जारी रही, लेकिन इस दुर्घटना में कोई धमाका या असामान्य गतिविधि का कोई सबूत नहीं मिला. यह हादसा भारतीय विमानन इतिहास के सबसे बड़े हादसों में से एक बना और इसने एयर इंडिया के संचालन के लिए कई सुरक्षा उपायों को लागू करने की आवश्यकता को उजागर किया.