PM Modi Mann Ki Baat: मन की बात में बोले पीएम- अफ्रीकी संघ को G-20 में फुल मेंबर बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार यानी आज मन की बात को संबोधित किया. इस कार्यक्रम का प्रसारण सुबह 11 बजे से हुआ. जिसमें पीएम मोदी ने कई मुद्दों पर बात की.

calender

PM Modi Mann Ki Baat: हर महीने के अंतिम रविवार को मन की बात कार्यक्रम किया जाता है. इस प्रोग्राम में पीएम मोदी संबोधित करते हैं. इस बार मन की बात का ये 105वां एपिसोड था जिसमें पीएम मोदी ने  विश्व पर्यटन दिवस, G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम,  G-20,'चंद्रयान-3 महाक्विज' के बारे में बात की. 

हर हर महीने के आखिरी रविवार को होने वाले इस रेडियो प्रोग्राम में पीएम ने कहा कि '27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस हैं, पर्यटन को कुछ लोग सिर्फ सैर-सपाटे के तौर पर देखते हैं,लेकिन पर्यटन का एक बहुत बड़ा पहलू रोजगार से जुड़ा है.'

G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम

पीएम ने मन की बात में कहा कि 'दिल्ली में एक और आयोजन होने जा रहा है जिसका नाम G20 यूनिवर्सिटी कनेक्ट प्रोग्राम रखा गया है. इस प्रोग्राम के ज़रिए देशभर के लाखों विश्वविद्यालय के विद्यार्थी एक-दूसरे से जुड़ पाएंगे. पीएम ने कहा कि अगर आप कॉलेज स्टूडेंट्स हैं तो 26 सितंबर को होने वाले इस प्रोग्राम को जरूर देखिएगा और इससे जरूर जुड़िएगा.'

भारत मंडपम बना सेलिब्रिटी 

पीएम मोदी ने चंद्रयान-3 और  G-20 समिट का ज़िक्र करते हुए कहा कि 'चंद्रयान-3 की सफलता के बाद G-20 के शानदार आयोजन ने हर भारतीय की खुशी को दोगुना कर दिया. भारत मंडपम तो अपने आप में एक सेलिब्रिटी की तरह हो गया है. लोग उसके साथ सेल्फी खिंचा रहे हैं और गर्व से पोस्ट भी कर रहे हैं. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि 'भारत ने इस समिट में अफ्रीकी संघ को G-20 में फुल मेंबर बनाकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाया है.'

'चंद्रयान-3 महाक्विज'

मन की बात में पीएम ने चंद्रयान-3 की सफलता के बारे में बात करते हुए कहा कि 'चंद्रयान की इस सफलता पर देश में इन दिनों एक बहुत ही शानदार प्रश्न स्पर्धा भी चल रहा है और उसे 'चंद्रयान-3 महाक्विज' नाम दिया गया है. MyGov.पोर्टल पर हो रहे इस स्पर्धा में अब तक 15 लाख से ज़्यादा लोग हिस्सा ले चुके हैं.' First Updated : Sunday, 24 September 2023