उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल दिल्ली पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया है. इस शख्स ने एक नहीं, दो नहीं 50 से ज्यादा महिलाओं को धोखा दिया है. इससेस भी हैरानी वाली बात तो ये है कि शख्स की तीन बार शादी हो चुकी है. उसके छह बच्चे हैं. उनकी बातों से आम महिलाएं ही नहीं बल्कि एक महिला जज भी धोखा खा चुकी हैं. वह तलाकशुदा, विधवा या घर से दूर रहने वाली महिलाओं को अपना निशाना बनाता था. तो आइए जानते पूरा मामला क्या है.
अस शख्स का नाम अयूब खान है. जो महिलाओं को अपने जाल में फंसाता था. अय्यूब खान ने 50 से ज्यादा महिलाओं को धोखा दिया है. उसने उनसे पैसे, गहने और अन्य कीमती सामान ले लिया है. पुलिस की ओर से कहा गया कि उसने इन महिलाओं से करोड़ों रुपये की ठगी की. वह ठगी करने में इतना माहिर था कि महिलाएं भी उसके जाल में फंस जाती थीं. उसके जाल में एक महिला जज भी अपनी बेटी के साथ फंस गई.
अयूब खान को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसकी पूरी कुंडली निकाली जाती है. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का रहने वाला अय्यूब अपने सामने महिलाओं को प्रभावित करने के लिए खुद को गुजरात के वडोदरा का बताता था. उसने कई महिलाओं के परिवारों से मुलाकात की और शादी के बारे में चर्चा की. इसके बाद वह पैसे लेकर शादी के लिए रिसॉर्ट, मैरिज हॉल, होटल बुक करने को कहता और रफूचक्कर हो जाता था.
अय्यूब की शादी 2014 में हुई थी. उसके तीन बच्चे भी हैं. 2020 में उसने एक मैट्रिमोनियल साइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाई. फिर उसकी मुलाकात वडोदरा की एक तलाकशुदा महिला से हुई. दोनों के बीच बातचीत होने लगी और एक दिन वह उससे मिलने वडोदरा आ गया. उस वक्त अमीषा ने उस महिला से शादी के प्रलोभन के तौर पर 30 हजार रुपये लिए थे. फिर उसने उस महिला से शादी कर ली. उससे उनके तीन बच्चे हुए. 2023 में उसने फिर एक विधवा से शादी की. इसके बाद वह उससे पैसे लेकर फरार हो गया.
अय्यूब के जाल में फंसी महिलाओं ने बदनामी के डर से पुलिस में शिकायत नहीं की. उसने एक महिला जज को भी अपने जाल में फंसाया जो अपनी बेटी के लिए लड़के की तलाश कर रही थी. उसने महिलाओं से पैसे भी लिए और उनके नाम पर महंगे मोबाइल फोन, आभूषण और कारें खरीदीं. बाद में वह इसे बेच रहा था.
दिल्ली पुलिस ने अयूब की तलाश के लिए अलग-अलग राज्यों में छापेमारी की. इसके बाद पुलिस को खबर मिली कि वह वडोदरा से दिल्ली आ रहा है. पुलिस ने अपना दस्ता तैनात किया और उसे निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया. First Updated : Friday, 20 September 2024