ओडिशा के कटक में कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, कोई हताहत नहीं, जानें क्या बोले रेलवे अधिकारी

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने ट्रेन के डिरेल होने पर  कहा कि हमें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है. अभी तक हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं. कोई भी घायल नहीं हुआ है. मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन रविवार को ओडिशा के चौद्वार के पास पटरी से डिरेल हो गई. रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेन चौद्वार इलाके में मंगुली के पैसेंजर हॉल्ट के पास पटरी से उतर गई. कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबरन नहीं है.

सभी यात्री सुरक्षित हैं

ईस्ट कोस्ट रेलवे के सीपीआरओ अशोक कुमार मिश्रा ने ट्रेन के डिरेल होने पर  कहा कि हमें 12551 कामाख्या सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों के पटरी से उतरने की सूचना मिली है. अभी तक हमें जानकारी मिली है कि 11 एसी डिब्बे पटरी से उतरे हैं. कोई भी घायल नहीं हुआ है. सभी यात्री सुरक्षित हैं. जहां तक हमें जानकारी मिली है, दुर्घटना राहत ट्रेन, इमरजेंसी मेडिकल हेल्फ भेजी गई हैं. 

घटनास्थल पर पहुंचे अधिकारी

मिश्रा ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी जल्द ही घटनास्थल पर पहुंचने वाले हैं. डीआरएम खुर्दा रोड, जीएम/ईसीओआर और अन्य उच्च स्तरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. जांच के बाद हमें पटरी से उतरने का कारण पता चलेगा. हमारी पहली प्राथमिकता मार्ग पर प्रतीक्षा कर रही ट्रेनों को डायवर्ट करना और बहाली का काम शुरू करना है. अधिकारियों ने कहा कि हमें अभी तक किसी यात्री के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं मिली है.

calender
30 March 2025, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो