Covid-19: केरल में एक दिन कोरोना के 111 नए मामलों की पुष्टि केंद्र सरकार ने दी ये सलाह

Covid-19: केरल में कोविड के एक ही दिन में 111 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब राज्य में इलाज चल रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1634 हो गई है.

calender

Covid-19: दुनिया भर में कोरोना वायरस के केस एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं. वही अब भारत के सभी राज्यों में कोविड के केस सामने आ रहे हैं. जिसमें से केरल में कोविड के एक ही दिन में 111 नए मामले सामने आए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब राज्य में इलाज चल रहे मरीजों की संख्या बढ़कर 1634 हो गई है. जो राज्य और देश के लिए टेंशन बढ़ गई है.

केंद्र सरकार ने किया अलर्ट 

केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देश में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि और जेएन.1 वैरिएंट का पहला मामला सामने आने के बीच निरंतर निगरानी बनाए रखने को कहा.  केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव सुधांश पंत ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को लिखे एक लेटर में कहा, ‘‘केंद्र और राज्य सरकारों के बीच लगातार और सहयोगात्मक कार्यों के कारण हम (कोविड-19 के) मामलों की संख्या कम करने में सक्षम हुए.’’

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, कोविड-19 वायरस का प्रकोप जारी है. इसलिए सार्वजनिक स्वास्थ्य चुनौतियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए गति को बनाए रखना महत्वपूर्ण है.’’ First Updated : Monday, 18 December 2023