score Card

Manipur Violence: मणिपुर में दो समूहों के बीच भीषण गोलीबारी, 13 लोगों की मौत

Manipur Violence: मणिपुर के तेंगनोपाल जिले में उग्रवादियों के दो समूहों के बीच भीषण गोलीबारी हुईं. जिसमें 13 लोगो की मौत हो गई है.

Manipur Violence: एक बार फिर मणिपुर से बड़ी खबर सामने निकलकर आ रही है. प्रदेश के तेंगनोपाल जिले में उग्रवादियों के दो समूहों के बीच भीषण गोलीबारी हुईं. जिसमें 13 लोगो की मौत हो गई है. अधिकारियों ने इस बात कि सूचना दी है. अधिकारी ने कहा कि यह घटना सोमवार दोपहर को लीथू गांव में हुई.

उन्होंने कहा, ''म्यांमार जा रहे उग्रवादियों पर इलाके में प्रभावी विद्रोहियों के एक अन्य समूह ने घात लगाकर हमला किया. मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों को 13 मृत मिले हैं, उनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. अधिकारी ने कहा कि ऐसा महसूस होता है कि वे स्थानीय निवासी नहीं थे.

बता दें कि इसी साल मई के माह में प्रदेश में हिस्सा की चिंगारी तो थी. इसी के बाद हजारों लोग बेघर हो गए और तकरीबन 70 लोगों की मौत हो गई.

calender
04 December 2023, 05:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag