Patanjali Ayurved: बाबा रामदेव की पतंजलि के 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन, राज्य सरकार ने लाइसेंस किया रद्द

बाबा रामदेव की पतंजलि प्रोडक्ट लगभग देश के सभी घरो में यूज किया जाता है. अब ऐसे में पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी को तगड़ा झटका लगा है. पतंजलि का प्रोडक्ट यूज करने वाले के लिए बुरी खबर है. दरअसल कंपनी के 15 प्रोडक्ट्स पर राज्य की लाइसेंस ऑथोरिटी ने बैन लगा दिया है.

Dimple Kumari
Edited By: Dimple Kumari

Patanjali Ayurved: बाबा रामदेव की पतंजलि प्रोडक्ट लगभग देश के सभी घरो में यूज किया जाता है. अब ऐसे में पतंजलि की दिव्य फार्मेसी कंपनी को तगड़ा झटका लगा है. पतंजलि का प्रोडक्ट यूज करने वाले के लिए बुरी खबर है. दरअसल कंपनी के 14 प्रोडक्ट्स पर राज्य की लाइसेंस ऑथोरिटी ने बैन लगा दिया है. इसमें दिव्य फार्मेसी की खांसी की दवा से लेकर कई तरह की टैबलेट शामिल हैं. वहीं, उत्तराखंड . राज्य सरकार की ओर से कार्रवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से पतंजलि के 14 उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि दिव्य फार्मेसी की दवाओं पर भ्रामक विज्ञापन मामले में बैन लगाया गया है. सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद उत्तराखंड सरकार आयुर्वेदिक उत्पादों के भ्रामक प्रचार के मामले में पतंजलि पर एक बड़ी कार्रवाई की है. इस बात की जानकारी  उत्तराखंड सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में सोमवार शाम हलफनामा दायर कर दी गई है.

14 दवाओं के उत्पादन पर रोक

ये तो लगभग सभी जानते है कि दिव्य फार्मेसी बाबा रामदेव के पतंजलि प्रोडक्ट्स का बनाती है. अब राज्य के लाइसेंस ऑथोरिटी ने बाबा रामदेव की फर्म को खांसी, ब्लड प्रेशर, शुगर, लिवर, गोइटर और आई ड्राप के लिए इस्तेमाल की जाने वाली 15 दवाओं के उत्पादन को रोकने का आदेश दे दिया है. बता दें कि ये कार्रवाई 10 अप्रैल 2024 को उच्चतम न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर दिव्य फार्मेसी तथा पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड द्वारा किए गए भ्रामक विज्ञापनों के संबंध में कृत कार्यवाही से माननीय उच्चतम न्यायालय को अवगत कराया गया था. तो आइए आपको बताते है कि वो कौन से 15 प्रोडक्ट है जिन पर बैन लगा है.

इन 14 प्रोडक्ट्स पर लगा बैन

  • स्वसारी गोल्ड
  • स्वसारी वटी
  • ब्रोन्कोम
  • स्वसारी प्रवाही
  • स्वसारी अवलेह
  • मुक्त वटी एक्स्ट्रा पावर
  • लिपिडोम
  • BP ग्रिट
  • मधु ग्रिट
  • मधुनाशिनी वटी एक्स्ट्रा पावर
  • लिवामृत एडवांस
  • लीवॉरिट
  • पतंजलि दृष्टि आई ड्राप
  • आइग्रिट Gold

क्या है पूरा मामला

अब आपके मन में ये सवाल होगा कि आखिर मामला क्या है. आपको बता दें कि हाल ही में पतंजलि को भ्रामक विज्ञापन मामले में सुप्रीम कोर्ट ने माफ़ी मांगने को कहा था. दरअसल पतंजलि ने अपने एड में कहा था कि शुगर, हाई ब्लड प्रेशर, थायराइड, लीवर सिरोसिस, गठिया और अस्थमा जैसी गंभीर बिमारियां इनकी दवाओं से ठीक हो जाती है. लेकिन डॉक्टरों की एक टीम ने इसे झूठा करार दिया था. जिसके बाद ही ये बड़ी कार्रवाई की गई है.
 

calender
29 April 2024, 09:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो