Trains Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें... तूफान मिचौंग के चलते रद्द हुईं 15 ट्रेनें, यात्रा से पहले देख लें लिस्ट
Trains Cancelled: दक्षिणी रेलवे ने 15 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. इन ट्रेनों को कैंसिल करने की वजह Cyclone Michaung है, जिसके चलते यात्रा वाधित हो रही है.
Trains Cancelled: दक्षिण रेलवे द्वारा आज रद्द की गई 15 ट्रेनों की सूची दी गई है. इसलिए अगर आप ट्रेन यात्रा पर जा रहे हैं तो घर से निकलने से पहले पूरी लिस्ट जरूर चेक कर लें. चक्रवात मिचौंग को देखते हुए दक्षिणी रेलवे ने ट्रेनों का परिचालन रद्द करने का फैसला किया है.
रद्द की गईं 15 ट्रेनों की सूची
1- ट्रेन नंबर 16031, डॉ एमजीआर सेंट्रल - श्री माता वैष्णो देवी अंडमान एक्सप्रेस 07.12.2023 को कैंसिल कर दी गई है.
2- ट्रेन नंबर 20677, डॉ एमजीआर सेंट्रल-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 07.12.2023 को कैंसिल हो गई है.
3- ट्रेन नंबर 20607, डॉ एमजीआर सेंट्रल - मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस 07.12.2023 को कैंसिल.
4- ट्रेन नंबर 12007, डॉ एमजीआर सेंट्रल-मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
5- ट्रेन नंबर 12675, डॉ. एमजीआर सेंट्रल-कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस 07.12.2023 को कैंसिल कर दिया गया है.
6- ट्रेन नंबर 12639, डॉ एमजीआर सेंट्रल - केएसआर बेंगलुरु बृंदावन एक्सप्रेस 07.12.2023 को कैंसिल हुई.
7- ट्रेन नंबर 16057, डॉ. एमजीआर सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस 07.12.2023 को कैंसिल की गई.
8- ट्रेन नंबर 16058, तिरूपति - डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस 07.12.2023 को कैंसिल.
9- ट्रेन नंबर 16053, डॉ. एमजीआर सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस नहीं चलेगी.
10- ट्रेन नंबर 16054, तिरूपति - डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस 07.12.2023 कैंसिल की गई
11- ट्रेन नंबर 12243, डॉ. एमजीआर सेंट्रल-कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस 07.12.2023 को कैंसिल किया गया.
12- ट्रेन नंबर 12077, डॉ एमजीआर सेंट्रल विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस 07.12.2023 को कैंसिल किया गया.
13- ट्रेन नंबर 22625, डॉ एमजीआर सेंट्रल - केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस 07.12.2023 कैंसिल कर दी गई है.
14- ट्रेन संख्या 06067, चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल 07.12.2023 को कैंसिल की गई.
15- ट्रेन नंबर 06068, तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल 07.12.2023 को कैंसिल हुई.